Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 के फर्स्ट राउंड के मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए का सामना अभिमन्यू ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी के साथ हुआ। इस मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हरा दिया। इस मैच के चौथे दिन यानी आखिरी दिन मैच के शुरू होने से पहले ऋषभ पंत जासूस बन गए।

ऋषभ पंत बन गए जासूस

दरअसल जब मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तब इंडिया बी की बल्लेबाजी चल रही थी और इंडिया ए गेंदबाजी कर रही थी। मैच के शुरू होने से ठीक पहले गेंदबाजी कर रही इंडिया ए की टीम मैदान में उतरने से पहले हडल कर रही थी यानी टीम की रणनीति को लेकर कप्तान गिल सबको समझा रहे थे। इंडिया ए की हडल के दौरान उसमें इंडिया बी के लिए खेल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चुपके से शामिल हो गए और किसी को पता भी नहीं लगा। इस दौरान गिल ने अपने खिलाड़ियों को जो कुछ भी बताया या समझाया सारी बातें ऋषभ पंत ने चुपके से सुन ली।

इंडिया ए का हडल जब खत्म हुआ तब ऋषभ पंत उसमें से मुस्कुराते हुए बाहर निकले। इसके बाद आवेश खान ने उन्हें देखा, लेकिन वो उनसे हाथ मिलाकर हंसते हुए मैदान से बाहर आ गए। ऋषभ पंत का ये वीडियो बीबीसीआई ने शेयर भी किया है जिसमें दिख रहा है कि गिल जब अपने खिलाड़ियों को मैच की रणनीति बता रहे थे तब ब्लू रंग की टीशर्ट पहले हुए पंत भी उसमें शामिल थे और फिर इसके समाप्त होने के बाद वो वहां से हंसते हुए चले गए। यानी उन्होंने इंडिया ए की सभी रणनीति जान ली। इस मैच में इंडिया ए को 76 रन से हार का सामना करना पड़ा।