Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 में तीसरे चरण के मुकाबले में मयंक अग्रवाल की कप्तानी में इंडिया ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी को 132 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अंकतालिका में पहले स्थान पर रहते हुए इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया।

दलीप ट्रॉफी के तीन मुकाबलों में इंडिया ए ने दो में जीत हासिल की थी जबकि एक मैच गंवा दिया था। दो जीत के साथ इस टीम के सबसे ज्यादा 12 अंक थे और इसके दम पर टीम चैंपियन बनी। अंकतालिका में दूसरे नंबर पर इंडिया सी रही जिसके 9 अंक थे। इंडिया ए टीम ने 61वीं बार दलीप ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया। इस मैच में शाश्वत रावत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मयंक की कप्तानी में इंडिया ए ने जीता खिताब

इंडिया ए के लिए दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले मैच में शुभमन गिल ने कप्तानी की थी और इस मैच में इंडिया ए को इंडिया इंडिया बी ने 76 रन से हरा दिया था। इस मैच के बाद गिल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया में शामिल हो गए और टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल को सौंप दी गई। मयंक की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में इंडिया ए ने इंडिया डी को 186 रन से हरा दिया और फिर तीसरे मैच में इंडिया ए ने इंडिया सी को 132 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

इस मैच में इंडिया ए ने पहली पारी में शाश्वत रावत की 124 रन की शतकीय पारी और आवेश खान की नाबाद 51 रन की पारी के दम पर 297 रन बनाए। पहली पारी में इंडिया सी के लिए विजय कुमार व्यस्क ने 4 विकेट लिए। इसके बाद पहली पारी में इंडिया सी ने अभिषेक पोरेल के 82 रन की मदद से 234 रन बनाए। पहली पारी में इंडिया ए के लिए आवेश खान और आकिब खान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।

पहली पारी के आधार पर इंडिया ए को 63 रन की बढ़त मिली और फिर दूसरी पारी में इंडिया ए ने 286 रन बनाए और टीम की कुल बढ़त 349 रन हो गई। दूसरी पारी में इंडिया ए के लिए शास्वत रावत ने 53 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में इंडिया सी को जीत के लिए 350 रन का टारगेट मिला, लेकिन ये टीम साई सुदर्शन के 111 रन की शतकीय पारी के बावजूद 217 रन पर आउट हो गई और उसे मैच 132 रन से गंवाना पड़ा। दूसरी पारी में इंडिया ए की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और तनुष कोटियान ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। इस मैच में इशान किशन का बल्ला नहीं चला और पहली पारी में उन्होंने 5 रन जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाए।