Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबले में इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हरा दिया। इस मैच में इंडिया ए के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल बैटिंग में तो कोई कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन उन्होंने विकेटकीपिंग में कमाल कर दिया और इतने कैच पकड़े की टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर एमएस धोनी के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
ध्रुव जुरैल को इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल होने के लिए ऋषभ पंत और सरफराज खान से टफ फाइनल मिलेगी।
ध्रुव जुरैल ने की एमएस धोनी की बराबरी
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ध्रुव जुरैल दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं और इसमें वो इंडिया ए टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के पहले ही मैच में इंडिया बी के खिलाफ उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग का नमूना पेश किया और बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मैच की पहली पारी में जुरैल ने इंडिया बी के खिलाफ 2 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हां, विकेटकीपिंग के मोर्चे पर वो पूरी तरह से सफल रहे और धोनी की बराबरी पर आ गए।
ध्रुव जुरैल ने इस मैच में इंडिया बी के खिलाफ दूसरी पारी में कुल 7 कैच पकड़े। उन्होंने दूसरी पारी में इंडिया बी के यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, मुशीर खान, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, साई किशोर और नवदीप सैनी का कैच लपका। इन 7 खिलाड़ियों को कैच आउट करने के बाद जुरैल दलीप ट्रॉफी की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए और एमएस धोनी की बराबरी कर ली। एमएस धोनी ने दलीप ट्रॉफी 2004-05 के सीजन में ईस्ट जोन के खिलाफ एक पारी में 7 कैच पकड़े थे।
दलीप ट्रॉफी की एक पारी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर
एमएस धोनी- 7 कैच – साल 2004-05
ध्रुव जुरैल- 7 कैच- साल 2024-25
सुनील बेंजामिन- 6 कैच- साल 1973-74
सदानंद विश्वनाथन- 6 कैच- साल 1980-81
