दलीप ट्रॉफी 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला गया जो बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। खेल के चौथे दिन लगातार हो रही बारिश की वजह से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया, लेकिन इस मैच की पहली पारी में वेस्ट जोन ने बढ़त बनाई थी जिसकी वजह से यह टीम इस सीजन के दलीप ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। वेस्ट जोन की तरफ से इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले अतीत शेठ को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। हालांकि इस मैच की दूसरी पारी में वेस्ट जोन के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन 133 रन की पारी खेली थी और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया था।

सेंट्रल जोन को मिला था जीत के लिए 390 रन का टारगेट

इस मैच में वेस्ट जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और यह टीम 220 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वेस्ट जोन की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन अतीत शेठ ने बताया था और 78 रन की पारी खेली थी। वहीं इसके जवाब में सेंट्रल जोन की टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई थी और वेस्ट जोन को 92 रन की अहम बढ़त मिली थी। इसके बाद दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने पुजारा की 133 रन की शतकीय पारी के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव की 52 रन की अहम पारी के दम पर 297 रन बनाए।

वेस्ट जोन द्वारा दूसरी पारी में बनाए गए 297 रन और पहली पारी में मिली 92 रन की बढ़त के दम पर इस टीम ने कुल 389 रन की बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में सेंट्रल जोन को जीत के लिए 390 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में दूसरी पारी में सेंट्रल जोन की टीम खेल के चौथे दिन 4 विकेट पर 128 रन बना पाई और इसके बाद बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका और इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इस मैच में वेस्ट जोन के लिए मैन ऑफ द मैच बने अतीत ने 78 रन बनाने के साथ-साथ पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में एक विकेट भी लिए। वेस्ट जोन की टीम अब फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना नॉर्थ जोन और साउथ जोन में से किसी एक टीम के साथ होगी। फाइनल मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा।