विदवथ कावेरप्पा, साई किशोर की बेहतरीन गेंदबाजी के दमपर साउथ जोन ने रविवार को फाइनल में वेस्ट जोन को 75 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी 2023 का खिताब जीत लिया। वेस्ट जोन की टीम में पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजार, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। ये खिलाड़ी प्रभाव छोड़ने में फेल रहे। कप्तान प्रियांक पंचाल शतक से चूक गए और टीम खिताब जीतने से वंचित रह गई। 2010/11 सीजन के बाद साउथ जोन की यह पहली खिताबी जीत है। उन्होंने 2013/14 सीजन में नॉर्थ जोन के साथ खिताब शेयर किया था।
पश्चिम क्षेत्र ने 298 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन सुबह अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 182 रन से आगे बढ़ाई और उसकी टीम 222 रन बनाकर आउट हो गई। दक्षिण क्षेत्र की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर साईं किशोर और तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने चार चार विकेट लिए। दक्षिण क्षेत्र में 14वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता है। उसने पश्चिम क्षेत्र से पिछले साल मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।
केवल 3 रन जोड़कर आउट हो गए प्रियांक पंचाल
पिछले साल फाइनल में पश्चिम क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को 294 रन से हराया था। प्रियांक पंचाल ने सुबह अपनी पारी 92 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन वह इसमें केवल तीन रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा की गेंद पर विकेटकीपर रिकी भुई को कैच थमाया। इससे पश्चिम क्षेत्र की रही सही उम्मीद ही समाप्त हो गई।
कावेरप्पा को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज भी रहे
कावेरप्पा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। अतीत सेठ (9) और धर्मेंद्रसिंह जडेजा (15) ने आठवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े लेकिन इस से वह हार का अंतर ही कम कर पाए। धर्मेंद्र जडेजा ने साईं किशोर की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वाशिंगटन सुंदर को कैच थमाया। इसके बाद उन्होंने सेठ को भी आउट किया।