Duleep Trophy: बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। उन्हें स्पॉन्सर्स से लेकर ब्रॉडकास्टर्स तक से मोटी कमाई होती है। बीसीसीआई के पैसे का पावर कई जगह नजर भी आता है हालांकि हैरानी की बात यह है कि इतने अमीर बोर्ड होने के बावजूद बीसीसीआई के पास अपने घरेलू टूर्नामेंट के लिए ब्रॉडकास्टर नहीं है।

दिलीप ट्रॉफी का नहीं होगा टेलीकास्ट

दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत बुधवार, 28 जुलाई से हुई है। इस मैच का न तो कहीं लाइव टेलीकास्ट हो रहा है और न ही कहीं लाइव स्ट्रीमिंग। फैंस को मैच देखने को नहीं मिलेंगे। सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर काफी नाराज है क्योंकि उनका मानना है कि इतना अमीर बोर्ड होने के बावजूद अगर बीसीसीआई के पास ब्रॉडकास्टर नहीं है तो यह शर्म की बात है।

बेंगलुरु में खेली जा रही है दिलीप ट्रॉफी

दिलीप ट्रॉफी अलग-अलग जोन के बीच खेली जाती है। सेंट्रल जोन, ईस्ट जोन, नॉर्थ जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन, वेस्ट जोन और साउथ जोन। इस फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में विस्फोटकर बल्लेबाज रिंकू सिंह, सरफराज खान, रियान पराग, शहबाज अहमद जैसे बड़े नाम खेलने वाले हैं। फैंस को सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच मैच अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, जबकि नॉर्थ जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की भिड़ंत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी.के लिए केवल स्कोर कार्ड पर ही निर्भर रहना पड़ेगा। यह सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाने वाले हैं।

करोड़ों में बिकते हैं आईपीएल के राइट्स

आईपीएल के लिए बीसीसीआई की कमाई किस स्तर पर होती है यह बात हर कोई जानता है। इस साल जब महिला प्रीमियर लीग के लिए ब्रॉडकास्टर ने बोली लगाई तो यहां भी रकम करोड़ों में थी। रिलायंस से जुड़ी ब्रॉडकास्ट कंपनी वायकॉम 18 ने विमेंस IPL के पहले 5 साल के मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं। इनमें टीवी और डिजिटल दोनों राइट्स शामिल हैं। कंपनी इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 951 करोड़ रुपए देगी। यानी विमेंस IPL के एक मैच के राइट्स की कीमत 7.09 करोड़ रुपए रही। हालांकि दिलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई के पास कोई ब्रॉडकास्टर नहीं है।