दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (DSJA) ने रविवार, 16 नवंबर 2025 को वार्षिक पुरस्कार समारोह में दिग्गज खेल पत्रकारों और खेल हस्तियों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय राजधानी स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) में आयोजित समारोह में टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा गया।

समारोह में अनेक खेल पत्रकारों के अलावा DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष तथा भारतीय तीरंदाजी संघ के महासचिव वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद थे। वरिष्ठ पत्रकार विपिन बहुगुणा, प्रदीप मैगजीन, केपी मोहन को खेल पत्रकारिता में उनके अमूल्य योगदान के लिए लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन पत्रकारों की लेखनी ने वर्षों तक खेलों के ऐतिहासिक पलों को जीवंत कर पाठकों तक पहुंचाया है।

मीराबाई चानू को स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड

टोक्यो 2020 ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर चुना गया। उनके कोच विजय शर्मा को मीराबाई के मार्गदर्शन के लिए कोच ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश के खेल कबड्डी के उत्थान और लोकप्रियता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन और मशाल स्पोर्ट्स के प्रमुख अनुपम गोस्वामी को एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ द ईयर सम्मान दिया गया।

खेल पत्रकारों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता: वीरेंद्र सचदेवा

समारोह में बोलते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने पत्रकारिता अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘पूर्व में एक पत्रकार के रूप में काम करने के कारण मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैं भी इस बिरादरी का हिस्सा हूं। आप जैसे खेल पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आप कहानीकार हैं, जो हमारे एथलीटों की उपलब्धियों को जीवंत करते हैं और आने वाली पीढ़ियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। आपकी अटूट प्रतिबद्धता और अथक प्रयास वास्तव में देश भर के हर व्यक्ति में खेल भावना का संचार करते हैं।’

DDCA हमेशा करेगा इस पहल का समर्थन: अरुण जेटली

DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, ‘डीएसजेए वार्षिक पुरस्कार समारोह में यह मेरा दूसरा अवसर है और खेल जगत में खेल पत्रकारों के योगदान को मान्यता देने की यह एक शानदार पहल है। पत्रकार खेलों और खिलाड़ियों को पहचान और लोकप्रियता दिलाने में मदद करते हैं। इस प्रकार किसी भी खेल के विकास में उनकी बहुत बड़ी भूमिका होती है। इस समारोह से जुड़कर डीडीसीए को खुशी हो रही है। DDCA सदैव इस पहल का समर्थन करता रहेगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम डीएसजेए को आवश्यक सहयोग प्रदान करते रहेंगे।’