DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे 22 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज यश ढुल का बल्ला जमकर गरज रहा है। इस लीग के 29वें मैच में यश ने वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ गजब की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को 3 रन से करीबी हार मिली।

यश ढुल ने वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ अपनी टीम के लिए 49 गेंदों पर एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम जीत नहीं पाई। इस मैच में वेस्ट दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए थे, लेकिन इसके जबाव में सेंट्रल दिल्ली किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन ही बना पाई।

यश ढुल ने पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को छोड़ा पीछे

यश ने इस सीजन के 29वें मैच में जो 72 रन की पारी खेली उसके बाद वो इस लीग में अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले दूसरे नंबर पर पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन थे, लेकिन वो अब तीसरे नंबर पर खिसक गए जबकि पहले स्थान पर अभी भी अर्पित राणा बने हुए हैं।

यश ने इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों की 6 पारियों में अपनी टीम के लिए 364 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 172.51 का है। उनका औसत 121.33 का है और उनके बल्ले से पिछले 6 मैचों में 44 चौके और 16 छक्के भी निकले हैं। सार्थक रंजन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में 48.71 की औसत और 138.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 341 रन बनाए हैं।

पहले नंबर पर मौजूद अर्पित राणा ने 7 मैचों में 71.33 की औसत और 153.96 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 428 रन बनाए हैं। यश ढुल इस सीजन में पिछले 6 मैचों में 2 शतक लगा चुके हैं और अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा शतक भी उन्हीं के नाम है जबकि प्रियांश आर्या और आयुष दोसेजा ने भी एक-एक शतक लगाए हैं।