DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 22 साल के युवा बल्लेबाज यश ढुल धमाल मचा रहे हैं। यश ढुल इस सीजन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए खेल रहे हैं और उनका बल्ला जमकर चल रहा है। यश ढुल ने इस सीजन के 24वें मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 15 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
यश ढुल ने इस सीजन में लगाए हैं 2 शतक
यश ढुल का इस सीजन में ये दूसरा शतक रहा जबकि इस सीजन का पहला शतक उन्होंने अपनी टीम के लिए पहले ही लीग मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ ही लगाया था और 56 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। एक बार फिर से उन्होंने इसी टीम के खिलाफ सीजन का दूसरा शतक लगाया और इस बार उन्होंने 51 गेंदों पर 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली।
दिल्ली प्रीमियर लीग में ये यश ढुल की अब तक की सबसे बड़ी पारी रही और इस सीजन में वो दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। यश ढुल ने इंडिया अंडर-19 टीम को साल 2022 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया था और वो भारतीय टीम में आने के लिए प्रयासरत हैं। यश ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 2054 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं।
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में यश का प्रदर्शन
यश ढुल ने इस सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए कुल 5 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनका प्रदर्शन लाजबाव रहा है और उन्होंने 5 मैचों में 180.25 की स्ट्राइक रेट साथ ही 146.00 की औसत के साथ 292 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 32 चौके और 15 छक्के भी लगाए हैं। महज 5 मैचों में वो 2 शतक भी लगा चुके हैं और जिन मैचों में उन्होंने शतक लगाए उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।