DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 40वें मैच में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के ओपनर बल्लेबाज सार्थक रंजन ने जोरदार पारी खेली और उनकी पारी के दम पर उनकी टीम ने 199 रन बनाए। पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन दिल्ली प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने इस सीजन का पहला शतक इस मैच में न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ लगाया।
सार्थक रंजन ने 57 गेंदों पर लगाया शतक
सार्थक रंजन की टीम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए और इस टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सार्थक की पारी की बड़ी भूमिका रही। सार्थक ने इस मैच में मैदान पर आते ही चार्ज करना शुरू किया और उन्होंने अपना शतक 57 गेंदों पर पूरा किया। सार्थक ने इस मैच में 58 गेंदों पर 100 रन बनाए और इस दौरान 7 छक्के और 7 चौके भी जड़े साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 172.41 का रहा।
सार्थक रंजन के अलावा उनकी टीम के लिए इस मैच में अर्नव बग्गा और टीम के कप्तान वैभव कांडपाल ने 14-14 रन की पारी खेली जबकि अर्जुन रापरिया ने आखिरी समय पर 23 गेदों पर तेज 43 रन बनाए। न्यू दिल्ली टाइगर्स के लिए इस मैच में प्रिंस यादव और कप्तान हिम्मत सिंह ने 2-2 विकेट झटके जबकि पंकज जसवाल और आत्रेय त्रिपाठी को एक-एक सफलता मिली।
सार्थक रंजन के नाम सबसे ज्यादा रन
न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ शतक लगाने के बाद अब सार्थक रंजन डीपीएल में (40 मैच तक) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। सार्थक ने इस लीग में अब तक खेले 9 मैचों में 449 रन बना चुके हैं और उन्होंने अर्पित राणा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 9 मैचों में 445 रन बनाए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर यश ढुल हैं जिन्होंने 8 मैचों में 435 रन बनाए थे।
