दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के 10वें मैच में वेस्ट दिल्ली लॉयंस के गेंदबाज ऋतिक शौकिन ने वंश बेदी को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया तो अद्भुत नजारा देखने को मिला। इंस्टाग्राम पर दिल्ली प्रीमियर लीग ने इस जबरदस्त कैच का वीडियो पोस्ट किया। इसमें नितीश राणा को ऋतिक शौकिन को बधाई देते देखा गया। यह नजारा देखते ही एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, “दोस्ती हो गई नितीश भाई और शौकिन की?”

नितीश राणा ने हाल ही में दिल्ली क्रिकेट में वापसी की है। उन्हें डीपीएल में वेस्ट दिल्ली लॉयंस का कप्तान बनाया गया। शौकिन इस टीम का हिस्सा हैं। दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में एक दूसरे से भिड़ने के लिए चर्चा में रहे हैं। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान दोनों मैदान पर ही लड़ गए थे।

नहीं होती थी बातचीत

नितीश राणा और ऋतिक शौकिन ऐसे लड़े थे कि सूर्यकुमार यादव समेत अन्य खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा था। इसके कारण नितीश राणा पर मैच फीस का 25 फीसदी और ऋतिक शौकिन पर 10 फीसदी का जुर्माना लगा था। तब दिल्ली के लिए नितीश घरेलू क्रिकेट में खेलते थे। शौकिन भी टीम का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे से बात भी नहीं करते थे।

नितीश राणा की दिल्ली वापसी

नितीश राणा ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का साथ छोड़ दिया था। वह पिछले कुछ सीजन उत्तर प्रदेश के लिए खेले, लेकिन एक बार फिर वह दिल्ली क्रिकेट से जुड़ गए हैं। डीपीएल में वेस्ट दिल्ली लॉयंस के प्रदर्शन की बात करें तो 4 में से 2 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। 10 अगस्त को उसे ईस्ट दिल्ली राइडर्स से 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। अगला मैच उसे 11 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स से खेलना है।