दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के छठे मुकाबले में 5 अगस्त को आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 82 रन के बड़े अंतर से हराया। डीपीएल (DPL) 2025 में दिल्ली वॉरियर्स की यह पहली जीत है। दिल्ली वॉरियर्स की जीत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे सुयश शर्मा और शौर्य मलिक ने अहम भूमिका निभाई। सुयश शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। शौर्य मलिक ने 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। इन दोनों की कातिलाना गेंदबाजी का ही कमाल रहा कि 149 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली की टीम 14.3 ओवर में 66 रन पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ आउटर दिल्ली वॉरियर्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।

आउटर दिल्ली वॉरियर्स को सीजन के शुरुआती मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स के हाथों 40 रन से हार झेलनी पड़ी थी। सेंट्रल दिल्ली किंग्स 4 अंक के साथ शीर्ष पर है, जबकि वेस्ट दिल्ली लायंस दूसरे नंबर पर है। वेस्ट दिल्ली लायंस के भी 2 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट (1.829) आउटर दिल्ली वॉरियर्स (1.05) से बेहतर है। पुरानी दिल्ली 6 का अभी खाता नहीं खुला है। वह सबसे निचली पायदान पर है।

सनत सांगवान और प्रियांश आर्य ने दिल्ली वॉरियर्स को दिलाई अच्छी शुरुआत

अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने 20 ओवर में 148 रन पर आलआउट हो गई। सनत सांगवान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। उनकी इस पारी में दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। सनत सांगवान ने प्रियांश आर्य के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। प्रियांश 16 रन बनाकर आउट हुए। हर्ष त्यागी ने 17 और ध्रुव सिंह ने 19 रन का योगदान दिया। पुरानी दिल्ली की ओर से उद्धव मोहन ने 26 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि रजनीश दादर और प्रदीप पाराशर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

9 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली ने 14 के स्कोर पर आरुष मल्होत्रा (5) का विकेट गंवाया। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया और पूरी टीम 14.3 ओवर में 66 रन पर आलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ ने 17 गेंदों में 18 रन की पारी खेली, जबकि ललित यादव ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। आउटर दिल्ली वॉरियर्स के शिवम शर्मा और हर्ष त्यागी को 1-1 सफलता हाथ लगी।