Delhi Premier League 2025 Final: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ खेला गया। इस मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा ने कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम को इस सीजन का चैंपियन बना दिया।

फाइनल मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए। जीत के लिए लायंस को 174 का टारगेट मिला था और इस टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया।

नितीश राणा ने खेली मैच जिताने वाली पारी

वेस्ट दिल्ली लांयस की टीम 174 रन का पीछा करती हुई अपने पहले 4 विकेट 90 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान नितीश राणा और ऋतिक शौकीन ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। नितीश राणा ने 49 गेंदों पर 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली जबकि ऋतिक ने 27 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली।

युगल सैनी और प्रांशु विजयरन ने लगाए अर्धशतक

सेंट्रल दिल्ली किंग्स की हालत इस मैच में काफी ज्यादा खराब हो गई थी और इस टीम के 6 विकेट 78 रन के स्कोर पर गिर गया था। ऐसा लग रहा था कि ये टीम 100 रन तक पहुंच पाएगी या नहीं, लेकिन युगल सैनी और प्रांशु की पारी ने टीम को मुसीबत से निकाल दिया। युगल ने 48 गेंदों पर 65 रन 3 छक्के और 4 चौकों के साथ बनाए तो वहीं प्रांशु ने 24 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों के साथ नाबाद 50 रन की पारी खेली। हालांकि किंग्स टीम के गेंदबाज 173 का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाए।