Delhi Premier League 2025 Final: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला नितीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लायंस और जोंटी सिद्धू की कप्तानी वाली सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच रविवार यानी 31 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से होगी।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने क्वालीफायर 1 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि वेस्ट दिल्ली लायंस ने दूसरे क्वालीफायर में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमें कड़ी मेहनत के बाद फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई हैं ऐसे में दोनों के बीच फाइनल मुकाबला काफी जोरदार होगा।

फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स का सामना वेस्ट दिल्ली लायंस के साथ

इस सीजन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने लीग मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस टीम ने 10 में से 7 मैच जीते थे जबकि उसे 2 में हार मिली थी और एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। ये टीम 15 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर रही थी तो वहीं ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 10 में से 6 मैच जीते जबकि 2 मैच में उसे हार मिली साथ ही 2 मैच बिना किसी नजीते के समाप्त हुए। ये टीम 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स को फाइनल में अपने ओपनर यश ढुल की कमी जरूर खल सकती है जो काफी लय में थे। यश के नहीं होने पर टीम के लिए पारी की शुरुआत आर्यवीर सहवाग ने की थी और फाइनल में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद टीम को होगी। वहीं वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा अभी अच्छी लय में हैं साथ ही आयुष दोसेजा भी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। वेस्ट दिल्ली की गेंदबाजी भी काफी अच्छी है जबकि सेंट्रल दिल्ली किंग्स में भी अच्छे खिलाड़ियों को कोई कमी नहीं है।

वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम

कृष यादव (विकेटकीपर), आयुष दोसेजा, नितीश राणा (कप्तान), मयंक गुसाईं, ऋतिक शौकीन, मनन भारद्वाज, अनिरुद्ध चौधरी, रवनीत तंवर, भगवान सिंह, शुभम दुबे, तिशांत डाबला, नमन तिवारी, लक्ष्मण, शांतनु यादव, विशाल अभुआ, विकास राणा, अक्षय कपूर, कबीर सचदेवा, वेदांत सहवाग, इशांत शर्मा, ऋषभ सिंह राणा, शिवांक वशिष्ठ।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम

आर्यवीर सहवाग, आर्यन राणा, युगल सैनी, जोंटी सिद्धू (कप्तान), आदित्य भंडारी, जसवीर सहरावत, कौशल सुमन (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल, गविंश खुराना, अरुण पुंडीर, यमित सहरावत, ऋषि शर्मा, हर्षित सेठी, निखिल मलिक, संपूर्ण त्रिपाठी, सिद्धार्थ जून, विवेक कुमार तिवारी, अर्नव कौल, सुमित छिकारा, प्रांशु विजयरन।