दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मैच में नई दिल्ली टाइगर्स के राहुल चौधरी की आखिरी ओवर में हैट्रिक बेकार हो गई और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 19.5 ओवर में 3 विकेट शेष रहते 197 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

ध्रुव कौशिक और दीपक पूनिया ने ठोके पचासे

नई दिल्ली टाइगर्स ने ध्रुव कौशिक और दीपक पूनिया के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ध्रुव कौशिक ने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 गेंद में 65 रन बनाए। दीपक पूनिया ने 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 24 गेंद में 54 रन बनाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज पार्थ बाली और वैभव रावल ने भी उनका भरपूर सा दिया।

अमन भारती ने झटके 3 विकेट

पार्थ बाली ने 26 गेंद में 26 रन बनाए। वैभव रावल 17 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के अमन भारती ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। सुमित कुमार बेनीवाल, हिमांशु चौहान, विजन पांचाल और कप्तान आयुष बदोनी भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आखिरी ओवर का रोमांच

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 19 ओवर में 4 ओवर में 185 रन बनाए थे। उसे जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी। नई दिल्ली टाइगर्स के कप्तान हिम्मत सिंह ने 20वें ओवर के लिए राहुल चौधरी को गेंद थमाई। राहुल चौधरी ने अपनी पहली गेंद पर अनमोल शर्मा, दूसरी गेंद पर सुमित माथुर और तीसरी गेंद पर गुलजार संधू को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, चौथी गेंद वाइड रही और उस पर चौका भी चला गया।

अनमोल और तेजस्वी की शतकीय साझेदारी

अभिषेक खंडेलवाल ने अगली गेंद को मिड-विकेट की ओर खेलकर दौड़कर दो रन लिए। यही नहीं अभिषेक ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया और टीम की झोली में जीत डाल दी। दिल्ली सुपरस्टार्स के विकेटकीपर तेजस्वी दहिया प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। तेजस्वी ने 38 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली। अनमोल शर्मा 79 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 52 रन की पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए।

अनमोल शर्मा और तेजस्वी दहिया ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। नई दिल्ली टाइगर्स के प्रिंस यादव ने भी अच्छी गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने 41 रन देकर 3 विकेट लिए। नई दिल्ली टाइगर्स के प्रद्युम्न सनन ने 28 रन देकर एक विकेट लिया।