दिल्ली प्रीमियर लीग ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के अर्पित राणा पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 (स्तर 1) के तहत मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया है। अर्पित राणा पर यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने विकेट लेने के बाद विपक्षी टीम यानी पुरानी दिल्ली 6 के बल्लेबाज की ओर पवेलियन जाने का इशारा किया था।

अर्पित राणा ही बने प्लेयर ऑफ द मैच

खास यह है कि अर्पित राणा दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के 21वें मैच यानी पुरानी दिल्ली 6 बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स मुकाबले में अर्पित राणा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। उनकी तूफानी अर्धशतक की मदद से ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 5 विकेट से हरा दिया। अर्पित राणा ने पुरानी दिल्ली 6 के समर्थ सेठ का विकेट भी झटका।

DPL की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची ईस्ट दिल्ली राइडर्स

इसके साथ ही ईस्ट दिल्ली राइडर्स दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के अब 7 मैच में 11 अंक हो गए हैं। उसका नेट रनरेट +0.085 है। दूसरे नंबर पर सेंट्रल दिल्ली किंग्स है। उसके 5 मैच में 9 अंक हैं। उसका नेट रनरेट +3.059 है।

पुरानी दिल्ली 6 बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स मैच की बात करें तो अनुज रावत ने टॉस जीतकर वंश बेदी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पुरानी दिल्ली 6 ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए। पुरानी दिल्ली 6 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही ओपनर विवेक यादव का विकेट गंवा दिया। इसके बाद समर्थ सेठ ने प्रणव पंत के साथ मिलकर पारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।

अर्पित राणा ने ही तोड़ी समर्थ सेठ और रोहित राठी की साझेदारी

इस साझेदारी को अर्पित राणा ने तोड़ा। अर्पित राणा ने समर्थ सेठ को रोहित राठी के हाथों कैच कराया। समर्थ 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी जगह आए ललित यादव 5 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर और कप्तान वंश बेदी ने 11 गेंद में 28 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। देव लाकरा और युग गुप्ता 13-13 रन बनाकर आउट हुए। प्रणव पंत 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 गेंद में 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अयान कपूर 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

एक गेंद पहले ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा और सुजल सिंह ने पहली गेंद से ही दबदबा बनाते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 149 रन की शानदार साझेदारी की। अर्पित राणा ने 52 गेंद पर 87 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सुजल सिंह ने 46 गेंद पर 59 रन की संयमित पारी खेली।

अर्पित ने बाउंड्री से बटोरे 50 रन

अर्पित राणा ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 4 छक्के लगाए। सुजल सिंह ने 6 चौके लगाए। हालांकि, अर्पित राणा के पवेलियन लौटने के बाद ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अगली 10 गेंद में 4 विकेट और गंवा दिए। अनुज रावत 3, रोहन राठी 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हार्दिक शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद मयंक रावत ने रौनक वाघेला के साथ मिलकर अगली 9 गेंद में 26 रन ठोक टीम की झोली में जीत डाल दी। मयंक रावत 3 चौके और एक छक्के की मदद से 10 गेंद में 22 और रौनक वाघेला एक चौके की मदद से 3 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।