जब कोई दुनिया का सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली व्यक्ति होता है, तो उसके परिवार और उसके करीबी लोगों के लिए कई रास्ते खुल जाते हैं। वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मामले में भी यही स्थिति है। डोनाल्ड ट्रंप की 18 वर्षीय पोती काई ट्रंप (Kai Trump) जल्द ही महिला गोल्फ के सबसे प्रतिष्ठित सर्किट LPGA टूर में डेब्यू करने जा रही हैं।

बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, काई ट्रंप को यह मौका स्पॉन्सर के एक्सेम्प्शन (Sponsor’s Exemption) के तहत मिला है। वह 13 से 16 नवंबर के बीच फ्लोरिडा के पेलिकन गोल्फ क्लब (Pelican Golf Club) में होने वाले एनिका टूर्नामेंट (Annika at Pelican) में हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी 3.25 मिलियन डॉलर (करीब 27 करोड़ रुपये) है।

यह टूर्नामेंट LPGA (लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन) सीजन का अंतिम से पहले वाला इवेंट है। इसका मतलब है कि काई, नेली कोर्डा (Nelly Korda), चार्ली हुल (Charley Hull), लेक्सी थॉम्पसन (Lexi Thompson और 2023 की चैंपियन लिलिया वू (Lilia Vu) जैसी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ गोल्फ का मैदान साझा करेंगी। यह सितारों से सजा एक ऐसा मंच होगा, जहां वह पहली बार पेशेवर रूप से गोल्फ खेलेंगी।

काई वर्तमान में फ्लोरिडा की बेंजामिन स्कूल (Benjamin School) में सीनियर छात्रा हैं और 2026 से यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी (University of Miami) के लिए कॉलेज गोल्फ खेलने वाली हैं। काई ट्रंप ने कहा, मेरा सपना हमेशा से LPGA टूर में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने का रहा है। यह मेरे लिए अविश्वसनीय अनुभव होगा। मैं एलपीजीए टूर में अपने पदार्पण के साथ गोल्फ में अपने कई नायकों और मार्गदर्शकों से मिलने और उनके साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर उत्सुक हूं।”

LPGA का नया आकर्षण: काई ट्रंप

काई ट्रंप के सोशल मीडिया पर छह मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने हाल ही में अपना अपैरल और लाइफस्टाइल ब्रांड भी लॉन्च किया है। एलपीजीए (LPGA) पदाधिकारियों का मानना है कि काई की लोकप्रियता और सोशल मीडिया प्रभाव से युवा दर्शकों में गोल्फ की पहुंच और बढ़ेगी। एलपीजीए की चीफ बिजनेस एंड ऑपरेशंस ऑफिसर रिकी लैस्की (Ricki Lasky) ने कहा, “स्पॉन्सर इनविटेशन उभरती प्रतिभाओं को सामने लाने और नए दर्शकों को आकर्षित करने का एक तरीका है। हम उत्साहित हैं कि काई इस सफर की अगली सीढ़ी चढ़ रही हैं।”

गोल्फ परिवार की परंपरा और विवाद

काई ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के दौरान अपने दादा डोनाल्ड ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति अभियान में भावुक भाषण दिया था। ट्रंप खुद भी गोल्फ के शौकीन हैं और उनके पास दुनिया भर में कई गोल्फ कोर्स हैं। हालांकि, अमेरिकी पत्रकार रिक राइली (Rick Reilly) की किताब “Commander in Cheat: How Golf Explains Trump” में यह दावा किया गया कि ट्रंप गोल्फ में ईमानदारी नहीं बरतते और स्कोर को लेकर अक्सर झूठ बोलते हैं।

461 नंबर पर हैं डोनाल्ड ट्रंप की पोती

काई अमेरिकन जूनियर गोल्फ एसोसिएशन (AJGA) की गर्ल्स रैंकिंग में 461वें स्थान पर हैं। उन्होंने इस साल तीन राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि LPGA में उनकी एंट्री से अमेरिकी महिला गोल्फ में नई चमक देखने को मिल सकती है।