इंग्लैंड के दौरे के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला को स्टैंडबाई के तौर पर चुना गया है। उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का अगला जहीर खान बताया जा रहा है। अर्जन को अभिमन्यु ईश्वरन, अवेश खान और प्रसिद्ध कृष्ण के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर टीम में रखा गया हैं। वे भारतीय टीम में 1975 के बाद शामिल होने वाले पहले पारसी क्रिकेटर हैं। पिछली बार पारसी क्रिकेटर फारुख इंजीनियर थे। अर्जन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अपने बारे में कई बातें बताई हैं।
अर्जन से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वो कौन सी सेलेब्रिटी है जिस पर आपका क्रश है? इस सवाल पर उन्होंने बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पटानी का नाम लिया। अर्जन ने कहा, ‘‘अभी बहुत सारे क्रश हैं। पिछले कुछ समय से दिशा पटानी पर मेरा क्रश है।’’ इसके बाद उनसे पूछा गया कि छुट्टी के लिए वे किस जगह घूमने जाना चाहेंगे। इस पर इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यह मेरी पहली विदेश यात्रा है और मुझे इस जगह से बहुत प्यार है। इसलिए मैं केवल यहां (इंग्लैंड) की यात्रा करना चाहूंगा।’’
बाएं हाथ के अर्जन ने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में 18.36 की औसत से 8 मैचों में 41 विकेट लिए थे। अर्जन हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक इनस्विंगर फेंकते हैं। उनकी यॉर्कर गेंदें स्टंप को उड़ा देती है और बाउंसर पर बल्लेबाज डरते हुए दिखाई दिए हैं। अर्जन की गेंदबाजी में लोगों को भारत के महान तेज गेंदबाज जहीर खान की झलक दिखती है। मुंबई इंडियंस के नेट पर अर्जन ने जहीर से मुलाकात की थी।
इस बारे में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, ‘‘वे (जहीर) मेरे पास आए और कहा कि तुम मेरी तरह गेंदबाजी करते हो। यह दौरा (इंग्लैंड) सीखने के लिए मेरे लिए काफी अच्छा होगा। मैं उसकी तैयारी कर रहा हूं।’’ 23 साल के तेज गेंदबाज अर्जन गुजरात के उमरगांव के सीमावर्ती शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नर्गल गांव का रहने वाले हैं। वे अपने घर में सबसे छोटे हैं। अर्जन पारसी समुदाय से आने पर खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं।