India vs West Indies, Ind vs WI T20 Series 2018: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 4 नवंबर को खेला जा रहा पहला टी-20 मुकाबला कई मायनो में बेहद खास और यादगार रहा। इस मुकाबले में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मुकाबले में कई नए चेहरे भी देखने को मिले। इस मुकाबले में दो भारतीय युवा खिलाड़ियों ने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया। खलील अहमद और क्रुणाल पांड्या ने इस मुकाबले में डेब्यू किया वहीं बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी इस मुकाबले में दिखे। भारतीय गेंदबाजों ने जहां शानदार विंडीज की पारी को 107 पर ही समेट दिया। वहीं विकेट के पीछे खड़े कार्तिक ने भी एक नया रिकॉर्ड रच दिया। टी-20 क्रिकेट में विकेटों के पीछे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने की लिस्ट में कार्तिक दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी की अगर बात करें तो विकेट के पीछे धोनी ने जो अपना एक स्थान बनाया है शायद वो भारत के लिए ऐतिहासिक है लेकिन टी-20 के लिहाज से कार्तिक अब धोनी के बेहद करीब आ गए हैं। टी-20 क्रिकेट में अगर विकेट के पीछे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने की बात करें तो एमएस धोनी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने अबतक 151 कैच पकड़े हैं, वहीं दिनेश कार्तिक अब इस लिस्ट में 143 कैच के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जिन्होंने इस मुकाबले में श्रीलंका के संगकारा के 142 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इस लिस्ट में पाकिस्तान के कामरान अकमल 123 कैचों के साथ चौथे पायदान पर हैं।

इस मुकाबले की अगर बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके वहीं डेब्यू कर रहे खलील और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट झटके और विंडीज को 107 पर रोक दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और इस सीरीज में अपने बल्ले की धार दिखाने वाले कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए थे।