Dinesh Karthik on Yuzvendra Chahal: ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को उनके ऊपर तरजीह दी गई। लेग स्पिनर को न खिलाने की टीम इंडिया (Team India) की रणनीति पर लगातार सवाल उठते रहे, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पूरे टूर्नामेंट में ऑफ स्पिनर को मौका दिया।

अब वर्ल्ड कप में खेली टीम इंडिया (Team India) के सदस्य रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने विरोधी टीमों को ज्यादा नुकसान पहुंचाया होता। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टूर्नामेंट का अंत ठीक से नहीं किया।

Yuzvendra Chahal दिलचस्प विकल्प हो सकते थे

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज से कहा, “ये सभी निर्णय कप्तान और कोच एक खिलाड़ी पर भरोसा करके लेते हैं। ईमानदारी से कहूं तो अश्विन ने टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन अंत शायद अच्छा नहीं रहा। लेकिन चहल ने निश्चित रूप से विरोधी टीमों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया होता। वह एक दिलचस्प विकल्प हो सकते थे।”

रविचंद्रन अश्विन टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन (Ravichandran Ashwin in T20 World Cup 2022)

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 5 मैचों में 25.83 के औसत से 6 विकेट लिए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.15 की रही थी। दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 6 में से 3 विकेट जिम्बाब्वे के खिलाफ लीग मैच में लिए थे। अश्विन को चहल के ऊपर तरजीह देने का एक कारण बल्लेबाजी भी था। टीम इंडिया बल्लेबाजी में डेप्थ चाहती थी और यह कारण है कि युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला।