कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा आइसोलेट हो गए हैं। ऋद्धिमान साहा इसलिए क्वारंटीन हो गए हैं, क्योंकि ऋषभ पंत को कोरोना होने के बाद वह उनके संपर्क में आए थे। ऐसे में ये दोनों ही सिलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टीम इंडिया की ओर से नहीं खेल पाएंगे।
इन दोनों विशेषज्ञ विकेटकीपर्स के टीम के लिए उपलब्ध नहीं होने पर निश्चित रूप से विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया चिंतित होगी। वह विकेटकीपर का विकल्प तलाश रही होगी। उस मैच के लिए केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की संभावना रखते हैं। इस बीच, दिनेश कार्तिक जो कॉमेंट्री के लिए इंग्लैंड में हैं, ट्वीट कर संकेत दिए कि वह खेलने के लिए तैयार हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने ट्विटर हैंडल पर अपने क्रिकेट किट की एक तस्वीर पोस्ट की।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सिर्फ कह रहा हूं।’ उनकी यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। लोग उनकी पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। @okguru123 ने रिट्वीट किया, ‘प्रैक्टिस मैच के लिए केएल राहुल पर्याप्त हैं। पंत पहले टेस्ट मैच तक खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे या तब केएस भरत को बुलाया जा सकता है। कॉमेंट्री बॉक्स से आपकी कॉमेंट्री सुनना चाहते हैं।’
@themsdiangirl7 ने लिखा, ‘कोलकाता नाइटराइडर्स का सर्वश्रेष्ठ योद्धा।’ @LoyalSachinFan ने लिखा, ‘इंग्लैंड आपके लिए तैयार नहीं है।’ @imnath_lokesh ने बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा, ‘क्या हम दिनेश कार्तिक को अब इंग्लैंड सीरीज के लिए बैकअप विकेटकीपर रख सकते हैं। वह पहले से ही वहां हैं। हम उनका इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते?’
@Amrendra7Kumar ने लिखा, ‘निश्चित रूप से दिनेश कार्तिक। आप पंत और साहा को इंग्लैंड सीरीज में आसानी से रिप्लेस कर सकते हैं।’ उन्होंने अपनी पोस्ट को विराट कोहली और टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को भी टैग किया। इसके अलावा और भी बहुत से ट्विटर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं।
#justsaying pic.twitter.com/zX3ValErDc
— DK (@DineshKarthik) July 15, 2021
दिनेश कार्तिक अभी इंग्लैंड में भले ही कॉमेंट्री के लिए गए हों, लेकिन वह आईपीएल 2021 के शेष सीजन के लिए केकेआर की ओर से उपलब्ध रहेंगे। आईपीएल 2021 के अब तक हुए मुकाबलों में केकेआर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। केकेआर की टीम अपने सात में से केवल दो मैच में ही जीत हासिल करने में सफल रही है।
दिनेश कार्तिक के अच्छे प्रदर्शन से टीम को जीत की राह पर लौटने में मदद मिलेगी। इंग्लैंड में ब्रॉडकॉस्ट टीम का हिस्सा दिनेश कार्तिक फैंस के बीच काफी लोकप्रिय व्यक्ति बन गए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान, कार्तिक ही वह इंसान थे, जिन्होंने साउथैम्प्टन से नियमित रूप से मौसम का अपडेट दिया था।