भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बेशक अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर पिछले कुछ दिनों में फेल रहे कार्तिक बतौर कमेंटेटर खूब सफल हो रहे हैं। दिनेश कार्तिक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से शुरू हो रहे एशेज टेस्ट सीरीज में बतौर कमेंटेटर नजर आने वाले हैं। एशेज टेस्ट सीरीज से पहले कार्तिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के दौरान भी कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।

एशेज टेस्ट सीरीज 2023 का आयोजन इस बार इंग्लैंड में किया जाएगा और इस सीरीज के दौरान पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पैट कमिंस की कप्तानी में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को उनके घर में ही चुनौती देती हुई नजर आएगी। इससे सीरीज से ठीक पहले कंगारू टीम ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण के फाइनल मैच में द ओवल में हराया था और पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा ली थी।

इस बार आयोजित होने वाले एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा तो वहीं आखिरी मैच 27 जुलाई से ओवल में आयोजित किया जाएगा। एशेज टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड में इंग्लैंड की टीम को हराना हालांकि कमिंस की टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन इस टीम के हौसले इस वजह से बुलंद होंगे क्योंकि ये टीम अभी ही क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप की चैंपियन बनी है।

वहीं दिनेश कार्तिक की बात करें तो इस अनुभवी बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2023 का सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था और लगातार मौके मिलने के बाद भी वो बल्लेबाजी में किसी भी मैच में अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं रहे थे। दिनेश कार्तिक ने हालांकि आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और इसकी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने का भी मौका मिला था, लेकिन उसके बाद से वो लगातार भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं और अब उनकी वापसी की संभावना भी कम ही लग रही है।

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।