आईपीएल-10 में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब हमें अंपायर के खराब फैसलों को देखना पड़ा है। ऐसा ही वाकया शनिवार को गुजरात लायंस और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में भी देखने को मिला। दरअसल, गुजरात के बॉलर अंकित सोनी की गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने शॉट खेलना चाहा मगर गेंद उनके बल्ले से टकराकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में चली गई। इसके बाद गुजरात लायंस के बॉलर, विकेटकीपर, कप्तान और साथी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की मगर अंपरायर ने अपना सिर हिलाकर इसे ठुकरा दिया। इस पर सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और अंकित ने अंपायर पर अपना गुस्सा प्रकट किया।

इस मैच में अंपायरिंग कर रहे अनिल चौधरी को भले ही लगा हो कि गेंद ने वॉर्नर के बल्ले को टच नहीं किया है मगर रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकटकीपर के पास गई थी। रैना, कार्तिक, अंकित और साथी खिलाड़ी इस बात के लिए पूरी तरह आश्वस्त थे कि वॉर्नर आउट हैं मगर अंपायर के नॉट-आउट दिए जाने पर वो खफा हो गए। यहां तक कि विकेटरकीपर कार्तिक अंपायर की ओर कुछ कदम आए और उनसे आउट का इशारा करते हुए जमीन पर बॉल पटक दी, जबकि रैना भी अंपायर को गुस्से में कुछ कहते नजर आए। इसी बीच मुनाफ पटेल दौड़कर आए और डेविड वॉर्नर से हंसते हुए कुछ बात कही।

यह घटनाक्रम उस समय का है जब डेविड वॉर्नर 29 रन बनाकर खेल रहे थे और गुजरात की ओर से 10वां ओवर फेंका जा रहा था। इस समय अगर वॉर्नर आउट हो जाते तो शायद गुजरात लायंस सनराइजर्स हैदराबाद पर दबाव बनाने में सफल हो जाती मगर ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। वॉर्नर ने अपने 69 रन की पारी के दौरान एक भी छक्का तो नहीं लगा पाए मगर 9 चौक्के जरूर लगाया। वॉर्नर साथी खिलाड़ी विजय शंकर के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक भी ले गए। बता दें कि गुजरात लायंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में केवल 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल-10 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।