वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद टीम इंडिया फिलहाल तीन हफ्तों के लिए ब्रेक पर है। विराट कोहली की टीम को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम को ब्रेक मिलने पर भारत के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने हैरानी जताई है। उनका मानना है कि भारत ने डब्ल्यूटीसी चक्र में पिछले दो साल में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल के लिए उसकी तैयारी आदर्श नहीं थी। ऐसे में टीम को आगे के लिए तैयारी करनी चाहिए थी।
दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘‘मैंने इस चक्र में क्रिकेट मैच देखने का आनंद लिया। भारत ने इस चक्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कम तैयारियों के कारण वे फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इतने महत्वपूर्ण मैच से पहले उन्होंने एक अभ्यास मैच तक नहीं खेला। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड मैच फिट था। उसने इससे पहले दो टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) खेले थे। ’’भारतीय खिलाड़ी अब तीन सप्ताह का विश्राम लेकर इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 14 जुलाई को एकत्रित होंगे।
टीम के इस कार्यक्रम से वेंगसरकर हैरान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि इस तरह का कार्यक्रम कैसे तैयार किया गया जहां आप बीच में अवकाश पर जाते हैं और फिर वापस आकर टेस्ट मैच खेलते हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद एक सप्ताह का विश्राम पर्याप्त था। आपको लगातार खेलते रहने की जरूरत है। मुझे हैरानी है कि इस कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई।’’
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों से अपने इरादे दिखाने की बात की लेकिन वेंगसरकर ने कहा कि तैयारियों के प्रति भी अपने इरादे दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह इरादों की बात कर रहे हैं तो फिर टीम ने इस मैच के लिए सही तैयारी क्यों नहीं की। तब आपके इरादे कहां थे। उन्हें कम से कम दो चार दिवसीय मैच खेलने चाहिए थे।’’