क्रिकेट का जादू ऐसा है कि हर साल यह खेल नए सितारों को जन्म देता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तो जैसे युवा प्रतिभाओं का मंच बन चुका है, जहां नन्हे सपनों को बड़े आसमान मिलते हैं। IPL 2025 भी कुछ अलग नहीं था। इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी, लेकिन एक नाम जो सबकी जुबान पर चढ़ गया, वो था दिग्वेश राठी। इस रहस्यमयी स्पिनर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए कमाल का प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। अब एक स्थानीय टी20 मैच में पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर दिग्वेश ने बता दिया कि वो सिर्फ एक सीजन का सितारा नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं।

IPL 2025: दिग्वेश का जलवा

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दिग्वेश ने 13 मैचों में 14 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी में ना सिर्फ रन रोकने की कला थी, बल्कि सही समय पर विकेट निकालने का हुनर भी। उनकी गुगली और फ्लिपर ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को हैरान-परेशान किया। दिग्वेश की खासियत थी कि वो दबाव में भी शांत रहकर अपनी लाइन-लेंथ नहीं भटकने देते थे। इस प्रदर्शन ने उन्हें ना सिर्फ फैंस का प्यार दिलाया, बल्कि क्रिकेट पंडितों की तारीफ भी बटोरी।

लेकिन दिग्वेश की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। IPL के बाद भी वो रुके नहीं। हाल ही में एक स्थानीय टी20 मैच में उन्होंने जो कारनामा किया, उसने सबको चौंका दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स और टीम के मालिक संजीव गोयंका के आधिकारिक X हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिग्वेश को पांच गेंदों में पांच विकेट लेते देखा गया। यह ऐसा कारनामा है जो क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम देखने को मिलता है।

पांच गेंद, पांच विकेट: एक अनोखा रिकॉर्ड

LSG के X हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिग्वेश राठी। 5 स्टार्स।” वहीं, संजीव गोयंका ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “एक स्थानीय टी20 मैच में दिग्वेश राठी के 5 गेंदों में 5 विकेट लेने का यह वीडियो देखा। यह उस प्रतिभा की झलक है जिसने उन्हें IPL 2025 में LucknowIPL का ब्रेकआउट स्टार बनाया।”

वीडियो में दिखता है कि बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले से ही मुश्किल में है। उन्हें 36 गेंदों में 113 रन चाहिए थे। ऐसे में दिग्वेश ने अपनी जादुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। उनकी घातक गुगली ने चार बल्लेबाजों के स्टंप उड़ा दिए, जबकि पांचवां बल्लेबाज LBW आउट हुआ। इस मैच में दिग्वेश ने कुल सात विकेट लिए, लेकिन पांच लगातार गेंदों पर पांच विकेट उनका सबसे बड़ा कमाल था।

हालांकि इस लीग का नाम वीडियो में नहीं बताया गया, लेकिन गोयंका के पोस्ट से साफ है कि यह एक स्थानीय टी20 टूर्नामेंट था। दिग्वेश का यह प्रदर्शन ना सिर्फ उनकी प्रतिभा का सबूत है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वो लगातार मेहनत कर रहे हैं।