भारतीय क्रिकेट टीम के 33 साल के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक ऐसा बदलाव कर दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान है। उनके द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है या इसकी तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ऐसा बदलाव क्यों किया है इसके बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

क्या भुवी करेंगे संन्यास की घोषणा या ले ली साइलेंट रिटायरमेंट

भुवी इस वक्त भारत के लिए किसी भी प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं और लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना अंतिम मैच नवंबर 2022 में खेला था और इसके बाद वो भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में एक बड़ा बदलाव कर दिया है जिसकी वजह से ही उनके संन्यास लेने की बात पर चर्चा छिड़ गई है। उनके द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने उनके रिटायरमेंट से जुड़े सवाल भी ट्वीट किए हैं।

भुवनेश्वर के इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो पर पहले इंडियन क्रिकेटर लिखा था, लेकिन अब उन्होंने क्रिकेटर शब्द हटा दिया है और उसकी जगह सिर्फ इंडियन रहने दिया है। हालांकि अपनी रिटायरमेंट को लेकर भुवी ने तो अब तक किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया या जानकारी नहीं दी है। भुवी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2018 में खेल था तो वहीं उन्होंने आखिरी वनडे मैच उन्होंने जनवरी 2022 में खेला था और उसके बाद से टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो पाई है।

आपको बता दें कि भुवी टीम इंडिया के बेहद अहम तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 63 विकेट हासिल किए थे तो वहीं एक मैच में उनका प्रदर्शन क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 96 रन देकर 8 विकेट रहा था तो वहीं उन्होंने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट भी लिए हैं। भारत के लिए खेले 87 टी20 मैचों में उन्होंने 90 विकेट हासिल किए हैं और इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में उनका प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 160 मैचों में 170 विकेट लिए हैं।

उन्होंने 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला है। भुवी जिस तरह से लंबे वक्त से बाहर हैं उसे देखकर लगता नहीं है कि वो भविष्य में किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारतीय योजना का हिस्सा हैं। इस वक्त टीम में काफी युवा तेज गेंदबाज हैं जिन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है और भुवी पूरी तरह से दरकिनार हैं।