युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने आज एक विवादास्पद बयान दिया कि महेंद्र सिंह धोनी उनके बेटे को भारत की विश्व कप क्रिकेट टीम में नहीं चाहते थे लेकिन कुछ मिनट बाद ही युवराज ने इसका खंडन किया।
योगराज ने कहा,‘मैं हैरान रह गया जब मैने देखा कि युवराज का नाम विश्व कप टीम में नहीं है। यदि एमएस धोनी को मेरे बेटे से कोई निजी समस्या है तो मैं कुछ नहीं करूंगा। भगवान ही न्याय करेंगे। धोनी ने चयनकर्ताओं से कहा कि युवराज की टीम में जरूरत नहीं है।’’
युवराज ने हालांकि कुछ देर बाद ट्विटर पर कहा,‘‘हर माता पिता की तरह मेरे पिता भी भावुक हो गए और भावनाओं में बहकर बोल गए। मैने हमेशा माही की कप्तानी में खेलने का मजा लिया है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा।’’
योगराज ने यह बयान ऐसे दिन दिया जब युवराज को आईपीएल की नीलामी में 16 करोड़ रुपए में खरीदा गया। उन्होंने यह भी कहा,‘‘कप्तान होने के नाते धोनी को अपने सीनियर खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिये जो अस्थायी तौर पर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वह टीम में युवराज को क्यो नहीं चाहते थे। मेरे बेटे ने हमेशा धोनी की तारीफ की है।’’