श्रीलंका ने साल 2024 की शुरुआत में ही अपने नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया है। धनंजय डी सिल्वा यह जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने वनडे के लिए कुशल मेंडिस और टी20 के लिए वानिंदु हसरंगा को कप्तान चुना था।
धनंजय डिसिल्वा करेंगे टेस्ट टीम की कप्तानी
32 साल का यह खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच के साथ अपने कप्तानी युग की शुरुआत करेगा। धनंजय ने दिमुथ करुणारत्ने की जगह ली है जिन्होंने साल 2019 में टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। 30 टेस्ट मैचों में उन्होंने 12 मैच जीते, 12 हारे और छह ड्रॉ रहे।
डिसिल्वा खेल चुके हैं 50 टेस्ट
डि सिल्वा काफी समय से टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने 51 मुकाबलों में 40 के औसत से 3301 रन बनाए हैं। श्रीलंका के पास अब तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान हैं। चीफ सेलेक्टर उपुल थरंगा का कहना है कि वह तीनों फॉर्मेट एक ही कप्तान चाहते थे लेकिन फिलहाल जो खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं उसके साथ यह काफी मुश्किल है।
करुणारत्ने की जगह लेंगे डिसिल्वा
करुणारत्ने श्रीलंका के लिए ऐतिहासिक कप्तान साबित हुए थे। उनकी कप्तानी में टीम ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीती थी और ऐसा करने वाली पहली और अब तक की इकलौती टीम बनी। उन्होंने कप्तानी के तौर पर बतौर बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तान बनने के बाद 50 के औसत से रन बनाए जबकि उनका करियर का औसत 40.93 है।
हसरंगा टी20 तो कुशल मेंडिस को बनाया वनडे कप्तान
पांच दिन पहले ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को टीम का कप्तान बनाया था। श्रीलंका ने अप्रैल में तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था, जहां श्रीलंका की टी20 टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में थी। वहीं वर्ल्ड कप के बीच दासुन शनाका के चोटिल होने के बाद कुशल मेंडिस को वनडे कप्तान चुना था। वही अब इस फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे।