अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (Under-19 World Cup) में साउथ अफ्रीका ने 7वें स्थान पर रहते हुए अपने सफर को समाप्त किया। इस मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस जिन्हें जूनियर डिविलियर्स या बेबी डिविलियर्स के नाम से भी पुकारा जाता है एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए। ब्रेविस ने इस मैच में 138 रनों की पारी खेली और वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी रहे।
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस टूर्नामेंट के 6 मैच की 6 पारियों में 506 रन बनाए हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक टूर्नामेंट के हिसाब से ये सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2003-04 के संस्करण में शिखर धवन ने 7 मैच खेलते हुए 84.16 की औसत से 505 रन बनाए थे। इसमें उनके तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था।
ब्रेविस ने इस वर्ल्ड कप में 84.33 की औसत और 90.20 के स्ट्राइक रेट से 506 रन बनाए हैं। सिर्फ बैट ही नहीं साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर ने गेंद से भी कमाल किया है और पूरे टूर्नामेंट में 7 विकेट झटके हैं। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। आयरलैंड के खिलाफ 4 रन से और इंग्लैंड के खिलाफ 3 रन से वह शतक से भी चूके थे।
सातवें स्थान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 293 रन बनाए थे। ब्रेविस की शतकीय पारी और रोनन हरमन व मैथ्यू बोस्ट के अहम योगदान की बदौलत अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 298 रन बना लिए।
हालांकि अभी फाइनल मुकाबला बाकी है जो भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा 5 फरवरी को। इसके अलावा अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे स्थान का मैच होगा। टॉप स्कोरर की सूची में भारत के अंगक्रिश रघुवंशी (278), इंग्लैंड के टॉम प्रेस (292), ऑस्ट्रेलिया के टीग विली (265) समेत सभी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस से काफी पीछे हैं।
आईपीएल ऑक्शन में भी शामिल है नाम
डेवाल्ड ब्रेविस को आगामी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए भी 590 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। उन्हें 20 लाख बेस प्राइज की कैटेगरी में जगह मिली है। मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद उन्हें आगामी ऑक्शन में अच्छी कीमत मिल सकती है। उनके खेल को ध्यान में रखते हुए वह आईपीएल फ्रेंचाइजीज की पसंद भी हो सकते हैं।
आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा था कि, वह एबी डिविलियर्स के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फैन हैं। उनका सपना है कि वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलें। वह दिग्गज साउथ अफ्रीकन एबी डिविलियर्स को रोल मॉडल मानते हैं। एबीडी लंबे समय तक आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और हाल ही में उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान किया था।