Dewald Brevis In CSA T20 Challenge 2022-23: दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने मंगलवार एक नवंबर 2022 को टी20 इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) टी20 चैलेंज में नाइट्स के खिलाफ टाइटंस की ओर से खेलते हुए सिर्फ 57 गेंद में 284.21 के स्ट्राइक रेट से 162 रन बनाए। उनकी पारी में 13 चौके और 13 छक्के शामिल थे।

जोहानिसबर्ग में 29 अप्रैल 2003 को जन्में डेवाल्ड ब्रेविस क्रिस गेल के क्लब में भी शामिल हुए। टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे।

क्रिस गेल (Chris Gayle) के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का नंबर आता है। उन्होंने 76 गेंद में 172 रनों की पारी खेली। इसके बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा हैं। उन्होंने घरेलू टी20 प्रतियोगिता में माउंटेनियर्स की ओर से माशोनलैंड ईगल्स के खिलाफ 71 गेंद में नाबाद 162 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 62 गेंद में 162 रन बनाए थे। अब इस क्लब में डेवाल्ड ब्रेविस भी शामिल हो गए हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस टी20 क्रिकेट में एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। डेवाल्ड ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 मुकाबलों में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

डेवाल्ड ब्रेविस 250+ के स्ट्राइक रेट से शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने। उन्होंने किसी पारी (कम से कम 100 रन की पारी) में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।

डेवाल्ड ब्रेविस ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को भी पछाड़ा। उन्होंने नाइट्स के खिलाफ मैच में 52 गेंद में 150 रन पूरे किए। डिविलियर्स ने 2015 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 64 गेंद में 150 रन बनाए थे।

पहली बार किसी टी20 मैच में बने 500 रन

डेवाल्ड ब्रेविस के शतक की मदद से टी20 के एक मैच में पहली बार 500 रन भी बने। ब्रेविस की टीम टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 271 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट्स ने भी मैच जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट पर 231 रन ही बना पाई।