न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे वर्ल्ड क्रिकेट के नए सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने देश के बाद अब इंग्लैंड में भी धमाका किया है। वह डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वह डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस तरह डेवोन कॉनवे ने 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

डेवोन कॉनवे से पहले यह रिकॉर्ड यह रिकॉर्ड केएस रंजीतसिंहजी के नाम था। रंजीतसिंहजी ने 1896 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में नाबाद 154 रन बनाए थे। रंजीतसिंहजी ने तब डब्ल्यूजी ग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ा था। डब्ल्यूजी ग्रेस ने 1880 में डेब्यू टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 152 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

कॉनवे ने बेवन कॉंगडोन का पीछे छोड़ा। इस मामले में पहले नंबर पर मार्टिन डोनले हैं। डोनले न्यूजीलैंड की ओर से लार्ड्स में 206 रन की पारी खेल चुके हैं। कॉनवे ने लार्ड्स में पदार्पण टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर का पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड भी तोड़ा। डेवोन कॉनवे ने 2 जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। बतौर ओपनर उतरे कॉनवे 3 जून 2021 को अपनी टीम के आखिरी बल्लेबाज के रूप में रनआउट हुए। कॉनवे ने 22 चौके और एक छक्के की मदद से 347 गेंद में 222 रन की पारी खेली।

डेनोव कॉनवे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के टिप फोस्टर हैं। फोस्टर ने 1903/04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 287 रन की पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स रूडोल्फ हैं। रूडोल्फ ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 222 रन की पारी खेली थी।

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

cricket records

डेवोन कॉनवे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वालों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। (सोर्स- ईएसपीएनक्रिकइंफो स्क्रीनशॉट)

डेवोन कॉनवे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू से पहले वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी धमाल मचा चुके हैं। उन्होंने अब तक 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 75 के औसत से 225 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 126 रन है।

कॉनवे ने 20 मार्च 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से वनडे इंटरनेशनल में कदम रखा था। उस मैच में उन्होंने 27 रन बनाए थे। उन्होंने अपने दूसरे वनडे में 72 और तीसरे वनडे में शतक लगाया था। कॉनवे अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 59.12 के औसत से 473 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 99 रन है, जो उन्होंने इस साल 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर बनाया था।

पाकिस्तान के फवाद आलम का रिकॉर्ड तोड़ा

विदेश धरती पर डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेवोन कॉनवे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के फवाद आलम का रिकॉर्ड तोड़ा। फवाद ने 2009 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 168 रन की पारी खेली थी। इस मामले में टिप फोस्टर पहले और जैक्स रूडोल्फ दूसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स तीसरे नंबर पर हैं। मेयर्स ने इसी साल चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में नाबाद 210 रन बनाए थे।