कर्नाटक के धाकड़ बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 में गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक खेले 5 मैचों में उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। देवदत्त ने ग्रुप सी के राउंड 5 के मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और उनकी टीम कर्नाटक ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 299 रन का स्कोर विरोधी टीम के सामने खड़ा किया। देवदत्त पडीक्कल की सबसे खास बात इस टूर्नामेंट में अब तक यही है कि वह रन बनाने के मामले में निरंतर दिख रहे हैं।
देवदत्त पडीक्कल ने खेली शतकीय पारी
इस मैच में कर्नाटक ने चंडीगढ़ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद कर्नाटक की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल और समर्थ आर आए लेकिन पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर गिर गया और समर्थ आर 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह भी 19 रन बनाकर चलते बने और उस वक्त टीम का स्कोर 39 रन था।
दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद देवदत्त पडीक्कल और निकिन जोस ने पारी को संभाला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 171 रन की शानदार शतकीय साझेदारी, लेकिन फिर देवदत्त पडीक्कल आउट हो गए, लेकिन उन्होंने इस मैच में 103 गेंदों पर 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से 114 रन की पारी खेली। इस सीजन में यह उनका दूसरा शतक था जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में यह उनका 8वां शतक रहा। वहीं निकिन ने भी टीम के लिए इस मैच में 96 रन का शानदार योगदान दिया। इनके आउट होने के बाद मनीष पांडे ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 48 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली। देवदत्त पडीक्कल ने इस सीजन में अब तक पिछले पांच मैचों में 71, 117, 70, 93, 114 रन की पारी खेली है।