इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ऑलराउंडर और असम के क्रिकेटर रियान पराग बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 49, लिस्ट ए में 48 और टी20 में 30 विकेट लिए हैं। 21 साल के इस खिलाड़ी ने दावा किया है कि वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा है। वह इसके लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसी कोई गेंद नहीं है जो वह नहीं डाल सकते।

रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई.टीवी से बातचीत में इसका खुलासा किया। 21 वर्षीय ऑफ स्पिनर ईस्ट जोन के लिए टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है और उसने चार मैचों में दो बार चार विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट में केवल पांच गेंदबाजों ने उनसे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने 9 विकेट 15.77 के औसत से लिए हैं। बल्ले से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 86.33 के औसत और 133.51 की स्ट्राइक रेट से 259 रन ठोक दिए हैं।

रियान पराग ने क्या कहा?

रियान पराग ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, “मैं लगभग हर गेंद करता हूं। मैं बाएं हाथ की स्पिन पर भी काम कर रहा हूं। ऐसी कोई गेंद नहीं है जो मैं नहीं फेंकता। घरेलू सीजन में भी, सभी प्रारूपों को मिलाकर मैंने 350 ओवरों की गेंदबाजी की है। निश्चित रूप से मैंने आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की, लेकिन घरेलू सीजन में मैंने 350 ओवर गेंदबाजी की और कुल 40 विकेट हासिल किए। यह यहां दिखाई दे रहा है।”

गोल्फ और ऑनलाइन गेमिंग से मिलती है मदद

युवा खिलाड़ी ने अपने करियर पर गोल्फ और ऑनलाइन गेमिंग के सकारात्मक प्रभाव के बारे में भी बताया। उन्होंने क्रिकेट को दबाव और कठिन खेल बताया। उन्होंने कहा कि ये दो शौक उन्हें इससे उबरने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि गोल्फ और ऑनलाइन गेमिंग से मुझे खेल से अपना ध्यान हटाने में बहुत मदद मिली है। अगर मैं गुस्से में होता हूं तो मैं इसे गोल्फ में निकालता हूं, क्रिकेट में नहीं। मैं पांच घंटे तक खेलता हूं और मेरा गुस्सा खत्म हो जाएगा। मैं जो कुछ भी करता हूं उसका आनंद लेता हूं। इससे मुझे खेल से दिमाग हटाने और फिर फोकस करने और गलतियों से सीख लेने में मदद मिलती है।”