रणजी ट्रॉफी में नही खेलने वाले नितीश राणा को शनिवार (22 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का कप्तान बनाया गया। यह ट्रॉफी 26 नवंबर से सभी सेंटर्स पर शुरू होगी। उत्तर प्रदेश से वापसी के बाद यह राणा का मौजूदा घरेलू सीजन में दिल्ली के लिए पहला मैच होगा।

रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में दिल्ली की टीम अब तक टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। एलीट ग्रुप डी में आयुष बदोनी की कप्तानी वाली दिल्ली अभी पांच मैचों में आठ पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। यश ढुल ने भी टीम की कमान संभाली है। 2017-18 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली दिल्ली उम्मीद करेगी कि राणा की कप्तानी में टीम चैंपियन बने।

दिग्वेश राठी बाहर

बता दें कि आईपीएल 2026 में भी नितीश राणा को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलते देखा जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से उन्हें ट्रेड करके अपने साथ जोड़ा है। हालांकि, लेग-स्पिनर दिग्वेश राठी को 23 खिलाड़ी की टीम में जगह नहीं मिली है। दिल्ली की टीम में प्रियांश आर्या और सुयश शर्मा को मौका मिला है। आईपीएल में अपना कमाल दिखा चुके दोनों खिलाड़ी एशिया कप राइजिंग स्टार्स का हिस्सा थे।

इशांत, हर्षित और सैनी उपलब्ध होने पर खेलेंगे

दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने कहा कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, हर्षित राणा और नवदीप सैनी उपलब्ध होने पर टीम में शामिल होंगे। भारत के पूर्व स्पिनर सरनदीप सिंह की कोचिंग वाली दिल्ली को ग्रुप डी में झारखंड, कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, सौराष्ट्र और त्रिपुरा के साथ रखा गया है। उनके सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

दिल्ली की टीम

नितीश राणा (कप्तान), प्रियांश आर्या, सार्थक रंजन, आयुष बदोनी, अर्पित राणा, आयुष डोसेजा, मयंक रावत, तेजस्वी (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, यश ढुल, सिमरजीत सिंह, राहुल डागर, यश भाटिया, अंकित राजेश कुमार, हर्ष त्यागी, सुयश शर्मा, प्रिंस यादव, मनी ग्रेवाल, रोहन राणा, ध्रुव कौशिक, आर्यन राणा, वैभव कांडपाल।