Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे लीग मैच में जोंटी सिद्धू की कप्तानी वाली सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने हर्षित राणा की कप्तानी वाली नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के ओपनर बल्लेबाज यश ढुल ने नाबाद शतकीय पारी के दम पर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी और इस टीम को 2 अंक मिले।

इस मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन बनाए और इसके जबाव में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया। यश ढुल को उनकी शानदार नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यश ढुल ने खेली धमाकेदार पारी

सेंट्रल दिल्ली किंग्स के ओपनर बल्लेबाज यश ढुल ने अपनी बल्लेबाजी के अरुण जेटली मैदान पर तूफान ला दिया। उन्होंने इस मुकाबले में अपना शतक 55 गेंदों पर छक्का लगाकर पूरा किया और फिर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 180.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 7 छक्के और 8 चौकों की मदद से 56 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली। इस सीजन में ये उनका पहला शतक भी रहा। इसके अलावा युगल सैनी ने 36 रन की पारी खेली जबकि कप्तान जोंटी सिद्धू 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

सार्थक और अर्नव ने लगाए अर्धशतक

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से इस मैच में ओपनर सार्थक रंजन ने 60 गेंदों पर 82 रन की पारी 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से खेली जबकि तीसरे नंबर पर बैटिं करने आए अर्नव बग्गा ने भी अच्छी पारी खेली और उन्होंने 5 छक्के और 4 चौकों के साथ 43 गेंदों पर 67 रन कूट डाले। कप्तान हर्षित राणा ने 5 गेंदों पर 7 रन बनाए तो वहीं सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए मनि ग्रेवाल और गविंश खुराना ने 2-2 विकेट लिए जबकि सिमरजीत सिंह और तेजस को एक-एक सफलता मिली।