राष्ट्रीय स्कूल खेलों में दिल्ली का स्वर्णिम अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। दिल्ली के खिलाड़ियों ने दांव पर लगे 41 स्वर्ण पदक जीत कर अपनी बादशाहत कायम की। मार्शल आर्ट्स में दिल्ली के खिलाड़ियों ने चमकदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। नेटबाल और साफ्टबाल में दिल्ली की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। दिल्ली ने टेबल साकर में भी दो स्वर्ण पदक जीते। लड़कों के अंडर-17 वर्ग के जूडो में 60 क्रिग्रा में दिल्ली के हर्ष टोकस ने पंजाब के अमनदीप यादव को हरा कर स्वर्ण जीता। गुजरात के विपुल चैधरी और मणिपुर के लेशराम जगदीश को कांस्य से संतोष करना पड़ा। लड़कों के अंडर-19 थांग ता के 56 किग्रा से कम भार वर्ग में दिल्ली के विशाल ने स्वर्ण, असम के रुपम शर्मा ने रजत जबकि महाराष्ट्र के अदित्य प्रमोदरो गंगात्रे ने कांस्य पदक जीता।

60 किग्रा से कम भार वर्ग का स्वर्ण दिल्ली के उमेश डागर को मिला। साईस जनार्दन पवार (महाराष्ट्र) ने रजत व वेखचम ब्रुसली (मणिपुर) ने कांस्य पदक जीता। 65 किग्रा से कम भार वर्ग का स्वर्ण दल्ली के करण राहर ने जीता। 70 किग्रा से कम भार वर्ग में दिल्ली के विश्वामित्र आर्य ने स्वर्ण, मणिपुर के थनेताजी सिंह ने रजत व असम के मंजूर अहमद चैधरी ने कांस्य पदक जीता। 75 किग्रा से कम भार वर्ग में दिल्ली के करीम खान और 80 किग्रा से कम भार वर्ग में अंकित ने स्वर्ण जीता। लड़कियों के वर्ग के 50 किग्रा से कम भार वर्ग में नेहा शर्मा, 54 किग्रा से कम भार वर्ग में योगिता, 58 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण रेखा, 62 किग्रा. से कम भार वर्ग में भावना रोहिल्ला, 66 किग्रा से कम भार वर्ग में छाया और 70 किग्रा से कम भार वर्ग में सिमरन कजला ने भी स्वर्ण पदक जीते।

लड़कों के अंडर-17 जीत-कुने-डो के 43 किग्रा से कम भार वर्ग में दिल्ली के मोहम्मद अमान सलमानी ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के शिवम घुटे ने रजत जबकि असम के ज्योतिष्मान कचारी और सीबीएसई के अंकित देसवाल ने कांस्य पदक जीता। इनके अलावा 45 किग्रा से कम भार वर्ग में दिल्ली के अभिषेक झा, 47 किग्रा से कम भार वर्ग में अमन मिश्रा, 49 किग्रा से कम भार वर्ग में शिवम सिंह, 51 किग्रा से कम भार वर्ग में आदित्य बालाजी और 51 किग्रा से अधिक भार वर्ग में दिल्ली के श्रीयांश तातेर ने स्वर्ण पदक जीते। दिल्ली के लड़कों ने अंडर-19 वर्ग के 51 किग्रा से कम भार वर्ग में मोहम्मद तालिब, 53 किग्रा से कम भार वर्ग में श्रेय वालिया, 55 किग्रा से कम भार वर्ग में समीर, 57 किग्रा से कम भार वर्ग में फजर मोहम्मद, 59 किग्रा से कम भार वर्ग में विशाल तोमर, 61 किग्रा से कम भार वर्ग में मोहम्मद वारिस और 61 किग्रा से अधिक भार वर्ग में मोहम्मद आसिफ ने भी स्वर्ण पदक जीते।

टग आफ वार के अंडर-19 वर्ग में लड़के व लड़कियों की टीमों ने अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। दिल्ली के बालकों ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को हराया जबकि पंजाब ने हरियाणा को 560 किग्रा भार वर्ग में हराया। दिल्ली की बालिकाओं ने सेमीफाइनल में गोवा को जबकि पंजाब ने हरियाणा को 440 किग्रा भार वर्ग हराया। लड़कियों के अंडर-19 टेबल साकर में दिल्ली की शीन और राखी ने स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने विद्याभारती की चाहत और पलक को हराया। लड़कों के वर्ग में दिल्ली के पर्व और पुनीत ने पंजाब के अभिषेक और गुरशरण को हरा कर स्वर्ण पदक जीता। लड़कियों के अंडर-17 वर्ग के किक बाक्सिंग दिल्ली की रिषिका अहलावत ने हरियाणा की करमजीत कौर को हराकर स्वर्ण जीता। इसके अलावा लड़कों ने अंडर 17 के 35 किग्रा से कम भार वर्ग में विवक, 40 किग्रा से कम भार वर्ग में सागर दहिया, 45 किग्रा से कम भार वर्ग में रोहित, 50 किग्रा से कम भार वर्ग में मनीष, 55 किग्रा से कम भार वर्ग में अभिषेक, 60 किग्रा. से कम भार वर्ग में सचिन कौशिक, 65 किग्रा से कम भार वर्ग में रोहित कुमार, 70 किग्रा से कम भार वर्ग में अभिषेक मान, 75 किग्रा से कम भार वर्ग में संदीप और 75 किग्रा से अधिक भार वर्ग में विशाल ने भी अपने-अपने मेच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

लड़कियों के स्के मार्शल आर्ट में दिल्ली ने अंडर-19 वर्ग के सभी स्वर्ण पदक जीते। 42 किग्रा से कम भार वर्ग में सदफ रहीम, 46 किग्रा से कम भार वर्ग में सिमरन, 50 किग्र. से कम भार वर्ग में छवि मित्तलिया, 54 किग्रा से कम भार वर्ग में आरती कुमारी, 58 किग्रा से कम भार वर्ग में शालू, 62 किग्रा से कम भार वर्ग में नीमा रावत और 62 किग्रा से अधिक भार वर्ग में साक्षी सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।