India vs South Africa, 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी वनडे मैच 11 अक्टूबर 2022 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ, इसलिए देर रात तक चलेगा। मैच देखने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने अपनी टाइमिंग में बदलाव किया है।

उधर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (यातायात पुलिस) ने भी लोगों को कुछ मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है, ताकि लोगों को जाम और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी लाइन पर अंतिम मेट्रो का समय 30 से 45 मिनट तक बढ़ाया गया है। यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा मेट्रो की सुविधा देने के लिए मेट्रो 46 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

लाइनआखिरी मेट्रो
रेड लाइन नया बस अड्डा: 11:50 बजे
रिठाला: 12:00 बजे
येलो लाइन समयपुर बादली: 11:50 बजे
हुडा सिटी सेंटर: 11:20 बजे
ब्लू लाइन नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी: 11:25 बजे
वैशाली: 11:30 बजे
द्वारका, सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी-11:10 बजे
द्वारका, सेक्टर-21 से वैशाली, 11:20 बजे
ग्रीन लाइन कीर्ति नगर-12:30 बजे
इंद्रलोक: 12:20 बजे
ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक: 11:30 बजे
ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर: 11:35 बजे
वॉयलेट लाइन कश्मीरी गेट: रात 12 बजे
नाहर सिंह स्टेडियम: 10:55 बजे
पिंक लाइन मजलिस पार्क: 11:40 बजे
शिव विहार: 11:40 बजे
ग्रे लाइन द्वारका: रात 12 बजे के बाद 1:00 बजे
बस स्टैंड ढांसा: 12:45 बजे
मजेंटा लाइन जनपकुरी पश्चिम: 12:40 बजे
बॉटेनिकल गार्डन: 12:30 बजे

Delhiites Avoid These Roads: वनडे मैच के दौरान इन मार्गों पर बैन रहेंगे भारी वाहन

यातायात पुलिस के अनुसार, मैच के दौरान बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट और जेएलएन मार्ग पर बसों और भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड के बीच नहीं चलाने की सलाह दी है।

अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों के आने और जाने के दौरान यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक से 7 नंबर से प्रवेश करने वाले दर्शक बहादुर शाह जफर मार्ग से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। गेट नंबर 8-15 की एंट्री जेएलएन मार्ग से होगी। गेट नंबर 16-18 की एंट्री बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से होगी।