फेथ क्लब ने दिल्ली प्रदेश पहली जूनियर महिला हाकी चैंपियनशिप जीत ली है। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा फाइनल में उसने सर्वोदय कन्या विद्यालय (द्वारका) को 4-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम ने शुरुआत से ही खेल पर पकड़ बना ली और दूसरे मिनट पर आशना सलमानी ने एकल प्रयास से शानदार मैदान गोल किया। सातवें मिनट पर मैच का दूसरा गोल शिवानी ने पेनल्टी कार्नर पर बनाया। चार मिनट बाद पेनल्टी स्ट्रोक पर विधि कोली ने तीसरा गोल किया। दूसरे हाफ में परा द्वारका ज्यादा समय बचाव में ही लगी रही। 45वें मिनट पर अनिता ने जय भूरिया के पास पर खूबसूरत गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी।
सब जूनियर वर्ग का फाइनल रोमांचक रहा। श्यामसुंदर इंटरनेशनल स्कूल और सर्वोदय कन्या विद्यालय की टीमों ने बेहतरीन हाकी खेली। मैच में लगातार अटैकिंग हॉकी खेली गयी। श्यामसुंदर इंटरनेशनल स्कूल की प्रियंका ने 29वें मिनट पर मैदानी गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन दूसरे हाफ में अफसाना ने गोल कर टीम को बराबरी दिला दी। दोनों टीमें इसके बाद गोल नहीं कर पार्इं तो मैच का फैसला शूटआउट से किया गया। श्यामसुंदर इंटरनेशनल स्कूल ने पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला जीत कर चैंपियन बनने का गौरव पाया। सब जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान सर्वोदय कन्या विद्यालय (विजय एन्क्लेव) ने सर्वोदय कन्या विद्यालय (खेरा कला) को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हरा कर हासिल किया। जूनियर वर्ग में तीसरा स्थान श्यामसुंदर इंटरनेशनल स्कूल ने सर्वोदय कन्या विद्यालय (खेरा कलां) को 4-0 से हरा कर हासिल किया। इस मौके पर ब्रिक्स चेंबर्स आफ कामर्स के प्रधान महासचिव डा बीबीएल मधुकर, पूर्व हाकी खिलाड़ी जसपाल कटोच, अंसारी, महेश दयाल व प्रकाश भी मौजूद थे।

