एफसी पुणे सिटी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें संस्करण में 3 अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मुकाबले में मेजबान दिल्ली डायनामोज को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। इस मुकाबले में राना घारामी ने मेजबान टीम के लिए 44वें मिनट में गोल कर दिल्ली को बढ़त दिला दी लेकिन डिएगो कार्लोस ने 88वें मिनट में गोल कर जीत की ओर जाती दिख रही दिल्ली को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। आईएसएल में कुल नौ बार दिल्ली का सामना करने वाली पुणे की टीम केवल एक बार ही जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है।

दोनों टीमों ने मैच की आक्रामक शुरुआत की और विंग से अटैक करके गोल करने का प्रयास किया। चौथे मिनट में पुणे के फारवर्ड असीक कुरुनीयन ने बाएं छोर से बेहतरीन अटैक किया लेकिन बॉक्स में मौजूद स्ट्राइकर इमिलियानो अल्फारो गेंद तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाएं।

मेजबान टीम ने अगले ही मिनट इस अटैक का जवाब दिया। मिडफील्डर नंदा कुमार ने विंग से अटैक किया। यहां उनका शॉट लेने के लिए दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं था इसलिए मेजबान टीम गोल करने से चूक गई। मैच के 13वें मिनट में कुरुनीयन ने बाएं फ्लैंक पर एक बार फिर खलबली मचाई। उन्होंने दिल्ली के डिफेंडर को छकाते हुए बॉक्स में बेहतरीन पास दिया लेकिन इस बार भी अल्फारो गेंद को गोल में डालने में सफल नहीं हो पाए।

दिल्ली ने गोल पर अपना पहला शॉट 17वें मिनट में दागा। डिफेंडर नारायण दास ने बाईं छोर से कलात्मकता दिखाते हुए पुणे के बॉक्स में प्रवेश किया। पुणे के गोलकीपर विशाल कैथ हालांकि उनकी राह का रोड़ा बना गए। इसके बाद, दोनों टीमो ने विंग के साथ मिडफील्ड से भी अटैक करने का प्रयास किया। 44वें मिनट में दिल्ली के डिफेंडर राणा ने करीब 35 गज की दूरी से दमदार शॉट लिया जो नेट में में गया और मेजबान टीम को बढ़त दिला दी।

पहले हाफ के अंतिम क्षणों में किए गए गोल के कारण दिल्ली ने दूसरे हाफ की शुरुआत में भी आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आई और 48वें मिनट में मेजबान टीम ने कॉर्नर अर्जित किया। स्लोवेनिया के मिडफील्डर रेने मिहेलिक ने कॉर्नर से ही गोल करने का प्रयास किया जो बाहर चला गया।

लल्लियनजुआला चंगते ने 62वें मिनट में बाईं छोर पर अपना जौहर दिखाया और गोल करने का प्रयास किया। कैथ ने संयम नहीं खोया और आसानी गेंद को अपने नियंत्रण में लेकर दिल्ली की बढ़त को दोगुना होने से रोक दिया। इसेक पांच मिनट बाद, आंद्रिजा कलुद्रुविच को बॉक्स के अंदर गोल करने का शानदार मौका मिला जिसे वह गंवा बैठे।

मैच के अंतिम 10 मिनटों में पुणे के कोच मिगुएल पुर्तगाल ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को आक्रमण करने का निर्देश दिया जिसका परिणाम 88वें मिनट में देखने को मिला। 69वें मिनट में मैदान पर उतरे कार्लोस ने बाईं छोर से बेहतरीन अटैक किया और मेहमान टीम के लिए बराबरी को गोल दाग दिल्ली को विजयी शुरुआत से वंचित कर दिया।

Live Blog

ISL 2018 Football, Delhi Dynamos vs Pune City FC Football Score Updates: 

Highlights

    21:28 (IST)03 Oct 2018
    मुकाबला ड्रॉ

    दिल्ली-पुणे के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ।

    20:42 (IST)03 Oct 2018
    दिल्ली ने बनाई 1-0 से लीड

    दिल्ली ने मैच के 52वें मिनट तक 1-0 से लीड बना ली है।

    20:21 (IST)03 Oct 2018
    पहला हाफ समाप्त

    पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी है।  पुणे के लिए एलिलियानो अल्फारो और मार्सेलिन्हो काफी अहम साबित होंगे। इनकी जोड़ी खतरनाक है और बीते सीजन में इन्होंने इसे साबित भी किया है। दिल्ली की डिफेंस को इनसे काफी सावधान रहने की जरूरत है। दिल्ली 0, पुणे 0

    19:59 (IST)03 Oct 2018
    23 मिनट का खेल समाप्त

    23 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। पुणे सिटी के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं और पुर्तगाल के पास आक्रमण लाइन में काफी कुछ है। दिल्ली 0, पुणे 0

    19:43 (IST)03 Oct 2018
    10 मिनट तक कोई गोल नहीं

    मैच के पहले 10 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है। दिल्ली ने इस दौरान जरूर कुछ मौके बनाए, लेकिन भुना ना सके। गोम्बाउ ने अपने देश के चार खिलाड़ियों के साथ नए सीजन के लिए करार किया। मार्कोस तेबार इनमें से सबसे चर्चित नाम हैं। तेबार बीते सीजन में पुणे के लिए खेले थे और अब वह दूसरी बार दिल्ली के लिए खेलते दिखेंगे। बीते सीजन में मिडफील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अब उनसे यही उम्मीद है कि वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ भी चमकदार खेल जारी रखेंगे। दिल्ली 0, पुणे 0

    19:33 (IST)03 Oct 2018
    मैच शुरू

    मुकाबला शुरू हो चुका है। पहले मिनट में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी है। दिल्ली की टीम ने पुर्तगाल के स्थान पर एक अन्य स्पेनिश जोसेफ गोम्बाउ को अपना कोच बनाया है। जोसेफ ने इस टीम के विदेशी खिलाड़ियों की फौज को नए सिरे से खड़ा किया, जिससे कि वे टीम में शामिल प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल बना सकें। दिल्ली 0, पुणे 0

    19:27 (IST)03 Oct 2018
    स्टार्टिंग इलेवन:
    19:26 (IST)03 Oct 2018
    पुणे एफसी से जुड़ चुके पुर्तगाल

    पिछले सत्र के बाद पुर्तगाल ने डायनामोज छोड़ दिया था और अब एफसी पुणे सिटी से जुड़ गए हैं। स्पेनिश कोच की देखरेख में डायनामोज की टीम बीते सत्र में आठवें स्थान पर रही थी।

    19:10 (IST)03 Oct 2018
    इस सीजन दिल्ली खेल रही पहला मैच

    दिल्ली डायनामोज की टीम हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) सीजन-5 में 3 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (दिल्ली) सत्र की शुरुआत एफसी पुणे सिटी के खिलाफ जीत से करना चाहेगी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले सत्र में दिल्ली के कोच रहे मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल इस बार पुणे की कमान संभाल रहे है।