DD Team 2018 Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए नीलामी में दो बार कोलकाता को खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर की अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी हुई है। दिल्ली ने गंभीर के लिए 2.8 करोड़ रुपये की कीमत अदा की है। अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए दिल्ली ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये की कीमत चुकाई।
पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके कागिसो रबादा के लिए चेन्नई ने 4.2 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन दिल्ली ने राइट टू मैच का उपयोग करते हुए एक बार फिर रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया। वहीं दिल्ली के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले संजू सैमसन इस बार राजस्थान के लिए खेलते नजर आएंगे। राजस्थान ने उनके लिए आठ करोड़ रुपये की कीमत दी है। सैमसन पहले भी राजस्थान के लिए खेल चुके हैं।
RCB Team Players List 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्हें खरीदा, देखें प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
वहीं दिल्ली ने मोहम्मद शमी के लिए भी राइट टू मैच का उपयोग किया। शमी को हैदराबाद ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। दो करोड़ के आधार कीमत वाले मैक्सवेल को दिल्ली ने नौ करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। मैक्सवेल के हमवतन स्टार्क को कोलकाता अपने साथ 9.4 करोड़ रुपये शामिल करने में सफल रही। इस बार दिल्ली की टीम इन खिलाड़ियों की बदौलत खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स:
पृथ्वी शॉ – 1.20 करोड़
अभिषेक शर्मा – 55 लाख
मनोज कालरा – 20 लाख
कॉलिन मुनरो – 1.90 करोड़
ट्रेंट बोल्ट – 2.20 करोड़
गौतम गंभीर – 2.80 करोड़
जेसन रॉय – 1.50 करोड़
अमित मिश्रा – 4 करोड़
शाहबाज नदीम – 3.20 करोड़
नमन ओझा – 1.40 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल – 9 करोड़
हर्शल पटेल – 20 लाख
राहुल तेवतिया – 3 करोड़
जयंत यादव – 50 लाख
विजय शंकर – 3.20 करोड़
मोहम्मद शमी – 3 करोड़
डेनियल क्रिश्चियन – 1.50 करोड़
गुरकीरत सिंह – 75 लाख
कगिसो रबाडा – 4.20 करोड़
आवेश खान – 70 लाख
सयन घोष – 20 लाख
संदीप लामिचाने – 20 लाख
क्रिस मॉरिस – 11 करोड़
श्रेयस अय्यर – 7 करोड़
ऋषभ पंत – 15 करोड़
CSK Team 2018 Players List: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे ये प्लेयर्स, यहां देखें
Will this Delhi Daredevils’ squad be in the running to become IPL champions? https://t.co/IWRq4U0FIo #AuctionDay #IPLAuction pic.twitter.com/wx7d01C4Sq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 28, 2018