दिल्ली कैपिटल्स ने ‘इम्पैक्ट सब’ आशुतोष शर्मा की सूझबझ से खेली गई 31 गेंद में नाबाद 66 रन की तू्फानी पारी से सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को तीन गेंद रहते एक विकेट से हरा दिया। सीजन की पहली जीत का टीम ने जमकर जश्न मनाया। जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल के लिए भी जश्न मनाया गया। दिल छूने वाला वीडियो देखकर राहुल भावुक हो गए।
केएल राहुल बने पिता
केएल राहुल के लिए भी सोमवार को दिन काफी अहम था। वह 24 मार्च को पिता बने और सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी भी शेयर की। राहुल की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है। इसी कारण राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मैच नहीं खेले। दिल्ली ने खास अंदाज में राहुल को इस विश किया।
दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया वीडियो
टीम के ड्रेसिंग का रूम का वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ी बच्चे को गोद में लेकर झूलाने वाला पोज करते हुए नजर आए। कप्तान अक्षर पटेल ने खास मैसेज भी दिया। मिचेल स्टार्क से लेकर टीम को कोचिंग स्टाफ ने भी राहुल को बधाई दी। वीडियो के बैकग्राउंड में बेबी फिल्म के गाना बज रहा है, ‘मेरी दुनिया तू ही रे।’
केएल राहुल ने दिया रिएक्शन
केएल राहुल को यह वीडियो बहुत पसंद आया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दोस्तों, हमारे लिए इस वीडियो के मायने बहुत ज्यादा हैं। आप सभी को बहुत शुक्रिया।’केएल राहुल को इस समय पर अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए दिल्ली कैपिटल्स से छुट्टी मिली है। वह टीम के साथ कब जुड़ेंगे यह अभी तय नहीं है।