आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत-न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के मैदान पर होना है। इस मैच में जो भी टीम बाजी मारेगी फाइनल में पहुंच जाएगी। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। हालांकि, टीम इंडिया के लिए ये मैच एक और मायने में काफी अहम होने वाला है, जिससे कि वो न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही इंग्लैंड को भी मात दे देगी। ऐसे में टीम इंडिया के पास एक तीर से दो निशाने लगाने का मौका है। देखना है कि आखिर टीम इंडिया इस मुकाबले में किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती है।

दरअसल हम बात करें हैं आईसीसी वनडे रैंकिंग की जिसमें टॉप पर पहुंचने का भारत के पास सुनहरा मौका है। अभी इंग्लैंड इस लिस्ट में शीर्ष पर है, लेकिन जैसे ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड को मात देगी। इंडिया 123 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। इंग्लैंड के पास भी 123 अंक हैं लेकिन भारत ने मौजूदा सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसके चलते वो टॉप पर पहुंच जाएगी।

भारत की वर्ल्ड कप 2019 के प्रदर्शन की बात करें तो ग्रुप स्टेज में उसने 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में ही हार का मुंह देखना पड़ा। बाकी 7 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। दोनों टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को खेला जाएगा। इन दोनों मैचों की विजेता टीम के बीच इस महासमर का फाइनल 14 जुलाई को होना है।