टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में शनिवार को जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया। इस दौरान दीपक हुड्डा ने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया। भारत ने हर वो मैच जीता है, जिसमें दीपक हुड्डा ने खेला है। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने फरवरी में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके बाद से हुड्डा ने अबतक भारत के लिए 16 मैच खेले हैं। उन्होंने सात वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं और टीम इंडिया इसमें से एक भी मैच नहीं हारी है।
इस मामले में 27 वर्षीय खिलाड़ी ने रोमानिया के सात्विक नादिगोटला को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 15 मैचों का रिकॉर्ड बनाया। दक्षिण अफ्रीका के स्टार डेविड मिलर और रोमानिया के शांतनु वशिष्ठ का 13 मैचों का रिकॉर्ड था। हुड्डा ने दूसरे वनडे में 25 रन बनाए और पांचवें विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच संजू सैमसन (नाबाद 43) के साथ 56 रनों की अहम साझेदारी की। उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन से सीन विलियम्स का एक महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी इस दौरान इतिहास रचा। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। वह ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया 97 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद उन्होंने टीम को संकट से उबारा और टीम को जीत दिलाई।
इसके अलावा सैमसन वनडे क्रिकेट में विदेश में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने वाले पांचवें विकेटकीपर बने। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में शीर्ष पर हैं। वह अपने करियर में विदेशी सरजमीं पर 5 बार यह खिताब जीते। इसके अलावा लिस्ट में ऋषभ पंत का भी नाम है। वह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
धोनी और पंत के अलावा लिस्ट टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का भी नाम है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर वनडे क्रिकेट में पार्ट टाइम विकेटकीपर की भूमिका निभाते थे। इसके अलावा एक अन्य नाम दिग्गज फारुख इंजिनियर हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल की अगुआई वाली टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी मैच सोमवार को हरारे में खेला जाएगा।