भारत की प्रतिष्ठित 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का आयोजन इन दिनों किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट के जरिए कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह बनाने के सपना देख रहे हैं तो वहीं कई खिलाड़ी जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं उनकी कोशिश है कि अच्छा प्रदर्शन करते हुए वह टीम में वापसी करें। इस टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में दीपक चाहर ने अपनी टीम राजस्थान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई तो वहीं कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की शतकीय पारी के दम पर उनकी टीम को जीत मिली।

दीपक चाहर ने लिए 6 विकेट

शनिवार को राजस्थान का सामना गुजरात के साथ हुआ और दीपक चाहर इस मैच में स्टार गेंदबाजी के रूप में उभरे और उन्होंने 6 विकेट लेकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने में मदद की। दीपक चाहर ने इस मैच में 10 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट लिए और एक ओवर मेडन फेंका। चाहर की इस घातक गेंदबाजी की मदद से राजस्थान ने गुजरात की टीम को 128 रन पर समेट दिया और फिर कप्तान दीपक हुडा की नाबाद 76 रन की पारी के दम पर 28.4 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया।

देवदत्त पडिक्कल ने खेली शतकीय पारी

शनिवार को कर्नाटक का सामना उत्तराखंड के साथ हुआ और इस मैच में देवदत्त पडिक्कल ने अपनी टीम के लिए 122 गेंदों पर 5 छक्के और 13 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली। कर्नाटक की तरफ से मनीष पांडे ने भी 56 रन जबकि निकिन जोशे ने भी 72 रन बनाए। इस टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 232 रन ही बना पाई और उसे 52 रन से हार मिली। कर्नाटक के लिए वासुकी कौशिक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।