बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए दीपक चाहर ने फिर अपनी घातक गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया है। उन्होंने 48 घंटे के भीतर टी20 मुकाबले 2 बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। चहर ने आज यानी 12 नवंबर 2019 को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के राउंड 4 ग्रुप बी में मंगलवार को विदर्भ के खिलाफ यह कारनामा किया। उन्होंने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी हैट्रिक ली थी।

मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ की पारी के दौरान 13वां ओवर दीपक चहर लेकर आए। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर दर्शन नालकंडे का विकेट लिया। दर्शन का कैच राजेश बिश्नोई ने पकड़ा। अगली ही गेंद पर उन्होंने श्रीकांत वाघ को पवेलियन की राह दिखा दी। श्रीकांत वाघ चंद्रपाल सिंह के हाथों लपके गए। ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक ने अक्षय वाडकर का विकेट चटका दिया। चाहर ने अक्षय को बोल्ड किया। विदर्भ और राजस्थान का यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

दीपक चाहर ने इस मैच में 3 ओवर फेंके और 18 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने ऋषक्ष राठौड़ को अपने छोटे भाई राहुल चाहुर के हाथों कैच कराया। बारिश के कारण यह मैच 13-13 ओवरों का किया गया था। इस मैच में विदर्भ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। एक समय विदर्भ का स्कोर स्कोर 7.2 ओवर में एक विकेट पर 49 रन था। इसी स्कोर पर उसका दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद विदर्भ के बल्लेबाज आया राम गया राम होते गए और 11.1 ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 84 रन हो गया। उस समय तक दीपक चाहर के खाते में एक भी विकेट नहीं था।

एक ओवर में झटके 4 विकेट : इसके बाद राजस्थान के कप्तान दीपक चाहर ने पारी का आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी खुद ली। उनका फैसला सही साबित हुआ। उन्होंने पहली ही गेंद पर ऋषभ राठौड़ का विकेट झटका। फिर चौथी, पांचवीं और छठी गेंदों पर भी विकेट लिए। विदर्भ ने 13 ओवर में 9 विकेट पर 99 रन बनाए। हालांकि, VJD नियम के तहत राजस्थान को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य मिला। राजस्थान की टीम 13 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन ही बना पाई। इस तरह दीपक चाहर के हैट्रिक लेने के बावजूद राजस्थान को हार का मुंह देखना पड़ा।