वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच के दौरान चाहर के लोवर बैक में दर्द हुआ था। इसके चलते बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका उपचार करने के बाद यह सलाह दी की उन्हें अभी आराम की जरूरत है। इसके चलते वो इस मैच से बाहर हो गए हैं।
तेज और अनुभवी गेंदबाजों की समस्या से टीम इंडिया पहले ही जूझ रही है। भुवी और जसप्रीत बुमराह पहली ही चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। शमी ही अब एक मात्र अनुभवी गेंदबाज हैं जो इस वक्त टीम का हिस्सा हैं। भुवी ने विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी लेकिन चोट के चलते उनकी जगह शार्दुल को वनडे में खेलने का मौका मिला था। चाहर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक 3 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने केवल 2 विकेट ही झटके हैं।
UPDATE: Deepak Chahar has been ruled out of the 3rd @Paytm #INDvWI ODI. Navdeep Saini replaces him.
Details – https://t.co/7vL5GJobTU pic.twitter.com/QbHQL1KMyY
— BCCI (@BCCI) December 19, 2019
दूसरे वनडे मैच में भी चाहर की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी और कोई भी विकेट नहीं चटका सके थे और 44 रन खर्च किए थे। इस सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया को पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए 107 रनों से जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। अब इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाना है।