दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अपने सदस्यों को किए गए वादों को पूरा करने और युवा क्रिकेटर्स को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने जनसत्ता से आईपीएल मैचों की तैयारियों, संघ की भावी योजनाओं और वर्तमान में चल रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
अशोक शर्मा ने बताया कि डीडीसीए युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) को लेकर उत्साहित है। जब रोहन जेटली अध्यक्ष थे और वह डायरेक्टर थे तब इस लीग की शुरुआत की गई थी। डीपीएल ने दिल्ली के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार अवसर दिया। इसी का नतीजा है कि डीपीएल के 6 खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं। इनमें से दिग्वेश राठी और प्रियांस आर्या भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने डीपीएल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और टी20 फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी।
डीपीएल के दूसरे संस्करण की शुरुआत के बारे में पूछे जाने पर सचिव ने बताया कि इसके लिए कुछ तय गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्हें बताया गया है कि आईपीएल समाप्त होने के 15 दिन बाद डीपीएल शुरू किया जा सकता है। इस संबंध में अध्यक्ष के साथ एक विस्तृत बैठक की जाएगी, जिसमें लीग को और बेहतर बनाने तथा इसकी शुरुआत की तारीख पर चर्चा की जाएगी।
ऐसी है IPL की तैयारी
आईपीएल मैचों की तैयारियों पर कहा कि इस बार दिल्ली में 13 अप्रैल से 11 मई के बीच आईपीएल के पांच मैच आयोजित किए जाएंगे। अरुण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 37,500 है। इन मैचों की तैयारियों को लेकर डीडीसीए और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक समझौता हुआ है। मैच की पूरी व्यवस्था और जिम्मेदारी दिल्ली कैपिटल्स की है, जबकि डीडीसीए केवल स्टेडियम उपलब्ध करा रहा है।
DDCA दिल्ली कैपिटल्स की हरसंभव मदद कर रहा है। इस बार दर्शकों के लिए स्टेडियम में कुछ नई सीटिंग व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने साफ किया कि आईपीएल मैच के आयोजन में दिल्ली कैपिटल्स की भूमिका अधिक अहम है, क्योंकि मेजबान वही है। डीडीसीए उनकी जरूरतों को पूरा कर रहा है।
वरिष्ठ दर्शकों के लिए लिफ्ट
अन्य शहरों में भी आईपीएल मैचों के आयोजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बीसीसीआई का फैसला होता है। बोर्ड चाहता है कि मैचों को नए स्थानों पर भी आयोजित किया जाए ताकि वहां के दर्शक भी इसका आनंद ले सकें। वरिष्ठ दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीडीसीए ने अहम फैसला किया है।
अशोक शर्मा ने बताया कि 55 वर्ष से अधिक आयु के दर्शकों को स्टेडियम में चढ़ने में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए नई लिफ्टों का प्रबंधन किया गया है। इस संबंध में दर्शकों से लगातार मांग आ रही थी, इसलिए साल के अंत तक स्टेडियम में 9 नई लिफ्टें लगाने का निर्णय लिया गया है, जिनमें से 5 से 6 लिफ्टें आईपीएल मैचों के दौरान ही शुरू हो जाएंगी।
भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्पष्टीकरण
चुनाव के दौरान पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने डीडीसीए पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उस पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक शर्मा ने कहा कि विरोधियों का काम आरोप लगाना होता है। कीर्ति आजाद ने आरोप लगाए, लेकिन कोई सबूत नहीं दे पाए। चुनाव के समय इस तरह की बातें आम हैं। सदस्यों ने रोहन जेटली पर विश्वास जताया। उन्होंने 700 से अधिक वोटों से जीत हासिल की।
युवा क्रिकेटरों के लिए संदेश
जनसत्ता के जरिये दिल्ली के युवा क्रिकेटर्स को दिए संदेश में अशोक शर्मा ने कहा, जो भी खिलाड़ी 20-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उनका लक्ष्य सिर्फ आईपीएल तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें भारत के लिए खेलने का भी सपना देखना चाहिए और उस दिशा में प्रयास करना चाहिए। डीडीसीए हरसंभव तरीके से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
चुनावी वादों को पूरा करना प्राथमिकता
अशोक शर्मा ने बताया कि पिछले दिसंबर 2024 में चुनाव के दौरान किये वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण क्लब हाउस का निर्माण है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है। अध्यक्ष रोहन जेटली खुद इस परियोजना पर नियमित रूप से बैठकें कर रहे हैं। सदस्यों की मांग के अनुरूप क्लब हाउस में स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, कमर्शियल रूम, म्यूजियम और कार्ड रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही इसे सदस्यों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि, डीडीसीए के अंदर पहले से भी रेस्टोरेंट मौजूद हैं, लेकिन यह विशेष रूप से सदस्यों की मांग पर बनाया जा रहा है, ताकि उन्हें और बेहतर सुविधाएं मिल सके।