इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में बुधवार (17 अप्रैल को) गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिनर कुलदीप यादव का गुस्सा देखने को मिला। बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने साथी खिलाड़ी मुकेश कुमार पर खराब थ्रो के कारण झल्ला उठे। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने उन्हें शांत कराया। मामला गुजरात की पारी के आठवें ओवर का। तब राहुल तेवतिया को कुलदीप गेंदबाजी कर रहे थे।
ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप ने फुल-लेंथ डिलीवरी फेंकी जो बल्लेबाज से दूर टर्न हुई। तेवतिया ने गेंद को पॉइंट की ओर धकेल दिया। इस बीच नॉन स्ट्राइक पर अभिनव मनोहर ने तेजी से सिंगल लेने की कोशिश की। तेवतिया गेंद को देख रहे थे। मुकेश कुमार गेंद की ओर बढ़े और नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया।
कुलदीप यादव ने अपना आपा खो दिया
मनोहर क्रीज से काफी बाहर थे, लेकिन थ्रो अच्छा नहीं था और कुलदीप यादव ने अपना आपा खो दिया। उन्हें चिल्लाते हुए कहा, “पागल वागल है क्या? इसके बाद पंत ने उन्हें शांत कराते हुए कहा, “गुस्सा नहीं-गुस्सा नहीं।” स्टंप माइक उनकी बात कैद हो गई। नीचे वीडियो में पूरा मामला देखा जा सकता है। मैच की बात करें तो दिल्ली ने गुजरात को बुरी तरह हराया।
गुजरात को दिल्ली ने हराया
गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन के स्कोर पर सिमट गई। आईपीएल में यह उसका न्यूनतम स्कोर है। दिल्ली ने 90 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 8.5 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ वह छठे नंबर पर पहुंच गई। गुजरात की टीम 7वें नंबर पर है। दिल्ली को अगला मैच 20 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है। गुजरात की टीम पंजाब से 21 अप्रैल को भिड़ेगी।