IPL 2023,DC vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023)का 59वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स को 168 रन का टारगेट दिया। प्रभसिमरन सिंह 65 गेंद पर 103 रन को छोड़कर कोई भी पंजाब का बल्लेबाज नहीं चला।
इस मैच में जीत के लिए दिल्ली की टीम को 168 रन बनाने थे, लेकिन बेहतरीन शुरुआत के बाद ये टीम बाद में पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन ही बना पाई और उसे 31 रन से हार मिली। इस हार के बाद दिल्ली की टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई। पंजाब की टीम ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बनाए रखा है। इस टीम के 12 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली के 8 अंक हैं और वो आखिरी पायदान पर है।
Indian Premier League, 2023
Delhi Capitals
136/8 (20.0)
Punjab Kings
167/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 59 )
Punjab Kings beat Delhi Capitals by 31 runs
IPL 2023,Delhi Capitals (DC) vs Punjab Kings (PBKS) Live Score
दिल्ली की टीम को पंजाब ने 31 रन से हरा दिया और डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की होड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
दिल्ली की टीम लगभग हार चुकी है और उसे जीत के लिए 6 गेंदों पर 37 रन बनाने हैं। 19 ओवर में इस टीम ने 8 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कुलदीप यादव और मुकेश कुमार मौजूद हैं।
दिल्ली की टीम ने आठवां विकेट गंवा दिया है और प्रवीण दूबे 16 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए। दिल्ली की टीम ने 18 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 42 रन बना लिए हैं।
दिल्ली की टीम ने सातवां विकेट गंवा दिया है और अमन हकीम खान 16 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली को जीत के लिए अब 26 गेंदों पर 50 रन बनाने हैं जबकि क्रीज पर अभी कुलदीप और प्रवीण दूबे मौजूद हैं।
दिल्ली की टीम ने अपना छठा विकेट मनीष पांडे के रूप में गंवा दिया और बड़ी मुसीबत में है। मनीष पांडे को हरप्रीत बराबर ने बिना खाता खोले ही पगबाधा आउट करके पवेलियन भेज दिया।
दिल्ली की टीम ने अपना पांचवां विकेट अक्षर पटेल के रूप में गंवा दिया है। अक्षर ने सिर्फ एक रन बनाए और वो राहुल चाहर की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौट गए।
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर 54 रन बनाकर हरप्रीत बरार की गेंद पर आउट हो गए। दिल्ली को जीत के लिए अब 66 गेंदों पर 82 रन बनाने हैं और इस टीम ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं।
दिल्ली का दूसरा विकेट मार्श के रूप में गिरा और वो 3 रन पर राहुल चाहर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। तो वहीं तीसरा विकेट रोसो के रूप में गिरा जो 5 रन बनाकर हरप्रीत बरार की गेंद पर आउट हो गए।
दिल्ली का पहला विकेट फिलिप साल्ट के रूप में गिरा जिन्हें हरप्रीत बरार ने 21 रन पर आउट कर दिया। दिल्ली की टीम ने 7 ओवर में एक विकेट पर 73 रन बनाए।
दिल्ली की टीम को कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप साल्ट ने बेहद अच्छी शुरुआत दिलाई है और इस टीम ने 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं। पंजाब की टीम को विकेट की तलाश है।
दिल्ली की टीम ने पंजाब के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है और 2 ओवर के बाद इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट मौजूद हैं।
खलील अहमद ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की। ओवर में 10 रन बने। शाहरुख खान 5वीं गेंद पर रन आउट हुए। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स को 168 रन का टारगेट दिया। प्रभसिमरन सिंह 65 गेंद पर 103 रन को छोड़कर कोई भी पंजाब का बल्लेबाज नहीं चला।
प्रभसिमरन सिंह 65 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड किया। सिकंदर रजा बगैर खाता खोले क्रीज पर। शाहरुख खान 1 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 18.2 ओवर 6 विकेट पर 154 रन।
प्रभसिमरन सिंह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 57 गेंद पर 90 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह अबतक 8 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं। शाहरुख खान क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 17 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन।
प्रवीण दुबे ने सैम करन को 20 रन पर पवेलियन भेजा। प्रभसिमरन सिंह 69 रन बनाकर क्रीज पर। हरप्रीत बरार नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन।
प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक जड़ दिया है। वह 42 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं। सैम करन 19 गेंद पर 18 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 12.4 ओवर में 3 विकेट पर 96 रन।
पंजाब किंग्स ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन सिंह 35 गेंद पर 44 रन बनाकर क्रीज पर। सैम करन 16 गेंद पर 15 रन बनाकर क्रीज पर। मिशेल मार्श के ओवर में 21 रन बने।
पंजाब किंग्स ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन सिंह 27 गेंद पर 26 रन बनाकर क्रीज पर। सैम करन 12 गेंद पर 10 रन बनाकर क्रीज पर। प्रवीण दुबे के ओवर में 7 रन बने।
अक्षर पटेल ने जितेश शर्मा को बोल्ड किया। उन्होंने 5 रन बनाए। पंजाब किंग्स का स्कोर 5.4 ओवर में 3 विकेट पर 45 रन। प्रभसिमरन सिंह 21 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर सैम करन क्रीज पर।
इशांत शर्मा ने लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड किया। उन्होंने 4 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह 14 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्सा का स्कोर 4.1 ओवर में 2 विकेट पर 32 रन। जितेश शर्मा नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
शिखर धवन ने इशांत शर्मा का स्वागत छक्के से किया। अगली गेंद पर वह पवेलियन लौट गए। प्रभसिमरन सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर। पंजाब किंग्स का स्कोर 1.2 ओवर में 1 विकेट पर 10 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर।
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर। खलील अहमद ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। पंजाब किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद बगैर विकेट के 4 रन।
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार
पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब की टीम में एक बदलाव हुआ। सिकंदर रजा की जगह भनुका राजपक्षे को मौका मिला।
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी, यश ढुल।
IPL 2023,Delhi Capitals (DC) vs Punjab Kings (PBKS) Live Score Updates:प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में जीत दर्ज करके पंजाब किंग्स के समीकरणों को बिगाड़ने और अपनी धुंधली उम्मीदों को कायम रखने की कोशिश करेगी। दिल्ली ने अभी तक 11 मैचों में केवल चार मैच जीते हैं और अगर वह अपने बचे हुए तीनों मैच में जीत भी दर्ज करता है तब भी उसके 14 अंक होंगे जो कि शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए संभवत: पर्याप्त नहीं होंगे। अगर मगर के समीकरणों को देखते हुए दिल्ली की टीम का भाग्य अब दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। पंजाब किंग्स की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। उसके 11 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हैं और उसे प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी। दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या उसकी टीम में शामिल भारत के बल्लेबाजों का नहीं चल पाना। उसकी टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर, विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट और मिशेल मार्श पर काफी निर्भर है।