इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। बीते सीजन में दोनों टीमों के कप्तान रहे खिलाड़ी अब बदल गए हैं। दिल्ली की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं। वहीं केएल राहुल जो लखनऊ के कप्तान थे अब वह दिल्ली का हिस्सा हैं। हालांकि इस टीम की कमान ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में है।
Indian Premier League, 2025
Delhi Capitals
211/9 (19.3)
Lucknow Super Giants
209/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 4 )
Delhi Capitals beat Lucknow Super Giants by 1 wicket
विशाखापत्तनम की पिच रिपोर्ट
यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जबकि दिल्ली की टीम अपने दो घरेलू मैच यहां खेलेगी। अब अगर विशाखापट्टनम की पिच की बात करें, तो ये विकेट काली मिट्टी से बना है, जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलता है तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में थोड़ी मदद मिलेगी, इसके बाद उन्हें पिच से अधिक मदद नहीं मिलेगी। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 170 है।
विशाखापत्तनम के रिकॉर्ड्स
विशाखापत्तनम स्टेडियम में अब तक कुल 15 मैच हुए हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सात बार जीत मिली है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है। उन्होंने 2024 में 272 का स्कोर किया था। वहीं सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड मुंबई के नाम है, जो हैदराबाद के खिलाफ 2016 में 92 रन पर आउट हुई थी।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो अब तक विशाखापट्टनम में 7 मैच खेले गए हैं। इस दौरान उन्हें 3 मैचों में जीत मिली है और 4 मैच हारे हैं। पिछले सीजन भी दिल्ली ने अपने 2 मैच इस मैदान पर खेले थे, जिसमें एक मैच जीता मिली वहीं दूसरे में हार मिली थी। वहीं, लखनऊ सुपर जांयट्स की बात करें, तो इसके पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है।
दिल्ली -लखनऊ के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक पांच ही मैच खेले गए हैं। लखनऊ फ्रैंचाइजी इस लीग में केवल तीन सीजन पुरानी है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ अब तक केवल 5 मैच खेले हैं। इन 5 मैचों में से उसे तीन में जीत मिली है। वहीं दिल्ली दो बार जीता है।
लखनऊ के मौसम का हाल
दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान विशाखापट्टनम में बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को यहां पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। दिनभर तेज धूप निकलेगी। 24 मार्च को तापमान 33 से 25 डिग्री तक रह सकता है। ह्यूमिडिटी 67% तक रह सकती है और हवा 16 km/h की रफ्तार से चलेगी। दूसरी पारी में ओस आने की वजह से टॉस की भूमिका काफी अहम होगी।